Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

18 वर्ष की उम्र में कैटरीना कैफ ने की थी ये यादगार शरारत

Advertiesment
हमें फॉलो करें 18 वर्ष की उम्र में कैटरीना कैफ ने की थी ये यादगार शरारत
अभिनेत्री कैटरीना कैफ को हिन्दी फिल्म जगत में पहली बार सलमान खान के साथ सफलता का स्वाद चखने को मिला था और उनका कहना है कि सुपरस्टार से मुलाकात उनके जीवन के सबसे यादगार लम्हों में से एक थी।
 
कैटरीना ने कैजाद गुस्ताद की 2003 में आई फिल्म ‘बूम’ से अपनी करियर की शुरुआत की थी जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। उनकी पहली हिट फिल्म सलमान खान के साथ डेविड धवन के निर्देशन में बनी ‘मैंने प्यार क्यों किया?' थी। 
 
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने 18 साल की उम्र में सबसे शरारती या यादगार काम क्या किया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘जब मैं 18 साल की थी तब मैं सलमान से मिली और वह सबसे यादगार लम्हा है।’’ हालांकि सलमान ने मजाक में कहा, ‘‘मैंने कोई शरारत नहीं की और ऐसा कुछ नहीं है जो मेरे लिए यादगार हो।’’ 
 
यही सवाल पूछे जाने पर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि उन्होंने 18 साल की उम्र में परीक्षा दी थी और अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए वर्कशॉप की थी।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जग्गा जासूस : फिल्म समीक्षा