आलिया भट्ट का करियर जमकर उड़ानभर रहा है। उनकी बद्रीनाथ की दुल्हनियां बनकर तैयार है और दर्शकों के सामने आने ही वाली है। आलिया की अगली फिल्म अयान मुखर्जी की साइ-फाइ (साइंस-फिक्शन) होगी जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर भी होंगे। अब जब रणबीर और आलिया होने जा रहे हैं फिल्म में साथ, आलिया ने रणबीर के अंडरवियर के रंग को लेकर कुछ बता दिया है।
फिल्म के बारे में बताते हुए आलिया ने कहा कि वह फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस फिल्म में बिग बी भी हैं। साथ ही आलिया ने कहा भले ही फिल्म साइ-फाइ हो (जैसे सुपरमैन) परंतु रणबीर इसमें लाल चड्डी नहीं पहनेंगे। उनके मुताबिक इस फिल्म से सुपरहीरो फिल्मों जैसी एक्शन की कम उम्मीद ही बेहतर है।