Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस शुक्रवार 6 फिल्में होंगी रिलीज, क्या दर्शकों को कर पाएंगी आकर्षित?

हमें फॉलो करें इस शुक्रवार 6 फिल्में होंगी रिलीज, क्या दर्शकों को कर पाएंगी आकर्षित?
इस शुक्रवार यानी 8 फरवरी को 6 फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं। इसमें से एक हॉलीवुड मूवी है जिसे डब कर रिलीज किया जाएगा। निश्चित रूप से पांच हिंदी फिल्मों पर यह हॉलीवुड मूवी भारी पड़ने वाली है। 
 
अलीटा बेटल एंजेल को लेकर दर्शकों में उत्सुकता है और बड़े शहरों में इस फिल्म को अच्छे-खासे दर्शक मिल सकते हैं। लिहाजा बॉक्स ऑफिस पर इसी फिल्म के आगे रहने की पूरी संभावना है। 
 
इसके अलावा 5 और फिल्में रिलीज हो रही हैं। अमावस, दोस्ती के साइड इफेक्ट्स, झूठा कहीं का, पार्किंग क्लोज़्ड और झोल। अमावस हॉरर मूवी है जिसमें सचिन जोशी और नरगिस फाखरी हैं। अलीटा के बाद इस फिल्म को ज्यादा दर्शक मिल सकते हैं। फिल्म का ट्रेलर हालांकि दर्शकों में कोई उत्साह नहीं जगा पाया। 
 
दोस्ती के साइड इफेक्ट्स में सपना चौधरी हैं और इस कारण फिल्म को उत्तर भारत में देखने वाली आंखें मिल सकती हैं। अन्य फिल्मों के अवसर बहुत कम है। देखने वाली बात हैं कि इनमें से कितनी फिल्म रिलीज हो पाती हैं या अंतिम समय में किसी और फिल्म को रिलीज करने की घोषणा हो जाती है। 
 
वैसे भी बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्में खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। एक फरवरी को रिलीज हुई 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा है जबकि 'मनसुख चतुर्वेदी की आत्मकथा' और 'एस्केप रूम' (डब) बुरी तरह फ्लॉप रही हैं। 
 
इस समय उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और मणिकर्णिका को ही ज्यादा देखा जा रहा है। 8 फरवरी वाला सप्ताह भी बॉक्स ऑफिस के लिए खास नहीं रहेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक मुस्लिम डायरेक्टर द्वारा तीन तलाक पर बनाई फ़िल्म 'कोड ब्लू' का बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में होगा प्रीमियर