Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमन वर्मा की पर्सनल लाइफ में आया भूचाल, शादी के 9 साल बाद पत्नी वंदना से हो रहे अलग

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमन वर्मा की पर्सनल लाइफ में आया भूचाल, शादी के 9 साल बाद पत्नी वंदना से हो रहे अलग

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (14:43 IST)
मनोरंजन जगत में इस समय कई कपल तलाक ले रहे हैं। इन दिनों गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें इंटरनेट पर छाई हुई है। इसी बीच फेमस टीवी और बॉलीवुड एक्टर अमन वर्मा भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। 
 
खबरों के अनुसार अमन वर्मा शादी के 9 साल बाद अपनी पत्नी वंदना लालवानी से अलग होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। दोनों ने कई बार सुलह करने की कोशिश की, लेकिन हालात में सुधार नहीं हुआ। 
 
बताया जा रहा है कि अमन और वंदना ने फैमिली प्लानिंग की कोशिश भी की लेकिन फिर भी आपसी मतभेद दूर नहीं हुए। इसके बाद वंदना ने तलाक लेने का फैसला किया। उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है। 
 
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जब अमन से तलाक को लेकर सवाल किया गय तो उन्होंने महज इतना कहा कि 'अभी कोई कमेंट नहीं। मुझे जो कुछ कहना होगा वह मेरे वकील के माध्यम से सही समय पर बता दिया जाएगा।'
 
बता दें कि अमन और वंदना एक समय टीवी के पॉपुलर कपल थे। दोनों की पहली मुलाकात 2014 में टीवी शो 'हम ने ली है शपथ' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने 2015 में सगाई और 2016 में शादी कर ली थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जहीर इकबाल से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने क्यों नहीं बदला धर्म? महीनों बाद दिया जवाब