Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेजन प्राइम वीडियो ने क्राइम ड्रामा 'अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर' का टीजर किया लॉन्च

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेजन प्राइम वीडियो ने क्राइम ड्रामा 'अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर' का टीजर किया लॉन्च
, बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (15:47 IST)
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी क्राइम ड्रामा 'अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर' का टीजर रिलीज कर दिया है। सीरीज का निर्देशन और निर्माण स्वर्गीय राज कौशल ने किया है। 

 
अमन खान द्वारा लिखित, श्रृंखला राज कौशल का आखिरी डायरेक्टोरियल वेंचर है जो 3 नवंबर 2021 को दुनिया भर में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। विक्की अरोड़ा की मुख्य भूमिका के साथ-साथ श्रृंखला में अनुज रामपाल, स्वाति सेमवाल, मोहन अगाशे, शिशिर शर्मा और मनीष चौधरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 
 
दर्शकों को एक संभावित लेकिन रोमांचक घोटाले से रूबरू करवाते हुए, यह टीज़र आपको उत्साहित कर देगा। टीजर में भार्गव शर्मा (विक्की अरोड़ा द्वारा अभिनीत) और उसके दोस्त भारत का पहला नकली बैंक खोलने की योजना बनाते हैं और लोगों को इसमें पैसा जमा करने के लिए कहते है और वे इन पैसों के साथ भाग जाते हैं।
 
दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देने के साथ, शो एक दिलचस्प वॉच होने का वादा करता है जहां हर कोई यह अनुमान लगाएगा की, कि वे भाग जाएंगे या पकड़े जाएंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेलुलर जेल पहुंचीं कंगना रनौट, वीर सावरकर को किया नमन