Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फैंस के लिए खुशखबरी, अमेजन प्राइम पर फ्री में देख सकेंगे 'द फैमिली मैन सीजन 1'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Amazon Prime Video
, शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (13:38 IST)
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' की सफलता के बाद इस सीरीज का दूसरता सीजन जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होने वाला है। दर्शकों को रोमांच से भर देने वाले सीजन 1 के नए एक्शन को रिफ्रेश करने का इससे बेहतर समय और कोई नहीं है।

 
नये सीजन के लॉन्च का इंतजार कम होता जा रहा है और अमेजन प्राइम वीडियो पूरे देश को इंडियन अमेजन ओरिजिनल द फैमिली मैन मुफ्त में देखने का मौका दे रहा है। 14 जनवरी, 2021 से 19 जनवरी 2021 तक नॉन-प्राइम मेम्बर्स द फैमिली मैन के सभी एपिसोड्स फ्री में देख सकेंगे।
 
इस उम्‍दा, एक्शन-ड्रामा सीरीज में एक गुप्त जासूस की जिंदगी की कहानी दिखाई गई है, जिसका एक परिवार है और उसे अपने जीवन में दो भूमिकाएं निभानी पड़ती हैं, इन दोनों भूमिकाओं को कभी एक साथ नहीं ला सकता है और उसे अपने परिवार से अपना असली पेशा छुपाना पड़ता है।
 
द फैमिली मैन सीजन 1 में मनोज वाजपेयी, प्रियामणि अय्यर, श्रेया धनवंतरी, शरद केलकर, ज़रीन शिहाब की मुख्य भूमिकाएं थीं और उसका अंत मार्मिक रहा, जबकि आगामी सीजन भी वैसा ही जलवा बिखेरने का वादा करता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निया शर्मा ने खरीदी लग्जरी कार, वीडियो शेयर कर बोलीं- आप खुशियां नहीं खरीद सकते लेकिन...