Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'मणिकर्णिका रिटर्न्स' के ऐलान के बाद विवादों में घिरीं कंगना रनौट, कहानी चुराने का लगा आरोप

हमें फॉलो करें 'मणिकर्णिका रिटर्न्स' के ऐलान के बाद विवादों में घिरीं कंगना रनौट, कहानी चुराने का लगा आरोप
, शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (11:12 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा' का ऐलान किया है। यह फिल्म महमूद गजनवी को दो बार हराने वाली रानी दिद्दा पर आधारित है। लेकिन यह फिल्म ऐलान होने के बाद से ही विवादों में घिर गई है।

 
दरअसल, इस फिल्म का ऐलान होते ही कई लोगों ने 'दिद्दा : द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर' के राइटर आशीष कौल को भी बधाई देना शुरू कर दिया। इससे आशीष को समझ आया कि उनकी कहानी पर कंगना फिल्म बनाने जा रही हैं।
 
कोरोना लॉकडाउन के दौरान आशीष ने एक्ट्रेस से अपनी किताब के हिन्दी संस्करण का फॉरवर्ड पैरा लिखवाने के लिए मेल किया था। अब उनका आरोप है कि कंगना ने उनकी पूरी कहानी ही चुरा ली है। एक इंटरव्यू के दौरान आशीष ने बताया कि वे इसे एक इंटेलेक्चुअल चोरी कहेंगे। 
 
उन्होंने कहा, समाज मे कंगना की सच्ची छवि है जो सच्चाई के साथ खड़ी रहती हैं। लेकिन इस मामले में तो उन्होंने मेरे कहानी ही चोरी कर ली। कंगना ने उनके किसी भी मेल का रिप्लाई नहीं किया और कल अचानक से फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया। हमने कंगना को कई ट्वीट्स भी किए और मेल्स भी हमारे पास पड़े हुए हैं।
 
आशीष ने कहा, अपने अधिकारों के लिए लड़ने वालीं कंगना ने मेरी कहानी चुराकर मेरे जैसे राइटर्स के अधिकारों का हनन किया है। कंगना से इस तरह की चोरी की उम्मीद नहीं थी।
 
बता दें कि कंगना रनौट ने बीते दिन 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' शीर्षक से फिल्म बनाने का ऐलान किया था। इस फिल्म को वह फिल्ममेकर कमल जैन के साथ बनाने वाली हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, 'हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झांसी की रानी जैसी कई वीरांगनाओं की कहानी का. ऐसी ही एक और अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं, दो बार हराया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत सिंह राजपूत की बहन की फैंस से खास अपील, बताया कैसे सेलिब्रेट करे दिवंगत एक्टर का बर्थडे