Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'गदर 2' की सक्सेस के बीच अमीषा पटेल की फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' का ट्रेलर रिलीज

हमें फॉलो करें 'गदर 2' की सक्सेस के बीच अमीषा पटेल की फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' का ट्रेलर रिलीज

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 17 अगस्त 2023 (16:26 IST)
mystery of the tattoo trailer: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में अमीषा सकीना बनकर फिर छा गई हैं। गदर 2 की सक्सेस के बीच अमीषा पटेल की एक और फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अ‍मीषा जल्द ही 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' में नजर आने वाली हैं।
 
फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' में अमीषा के साथ अर्जुन रामपाल, डेजी शाह, रोहित राज जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसकी कहानी टैटू से जुड़ी हुई है। इस फिल्म से निर्देशन कलैयारासी सथप्पन बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। 
 
फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि एक शख्स जिसके हाथ पर टैटू बना है, उसको लेकर कई सारे रहस्य जुड़े हैं। ट्रेलर की शुरुआत लंदन पुलिस के सीन से होती है। जिसके बाद मर्डर मिस्ट्री दिखती है। जहां किलर लोगों को जान से मारने के बाद उनके शरीर पर टैटू बना देता है। 
 
फिर ट्रेलर में डेजी शाह की एंट्री होती है, जो मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में पुलिस की मदद करती नजर आ रही हैं। जिसके बाद सीन में एडवोकेट बने रोहित राज दिखाई देते हैं। ट्रेलर में अमीषा पटेल अर्जुन रामपाल की भी झलक दिखाई देती है। 
 
कलैयारासी सथप्पन ने इस फिल्म से बतौर निर्देशक बॉलीवुड डेब्यू किया है। उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी को भी लिखा है जबकि अनुश्री शाह, कशिश खान और गजीनाथ जयकुमार ने मिलकर पिकल एंटरटेनमेंट बैनर के तले फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' 1 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'ड्रीम गर्ल 2' से रिप्लेस करने पर छलका नुसरत भरुचा का दर्द, बोलीं- यह नाइंसाफी है...