Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'बिच्छू का खेल' उपन्यास के लेखक अमित खान इस खास वजह से हैं बेहद खुश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bichhoo Ka Khel
, सोमवार, 30 नवंबर 2020 (16:13 IST)
ऑल्ट बालाजी और जी5 क्लब की दिव्येंदु अभिनीत लोकप्रिय क्राइम-थ्रिलर 'बिच्छू का खेल' 18 नवंबर से डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है और तभी से वेब शो को दर्शकों, फर्टेर्निटी और समीक्षकों से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिल रही है।

 
दिलचस्प बात यह है कि डिजिटल शो, जो हिन्दी लेखक अमित खान की बेस्टसेलर 'बिच्छू का खेल' का एक रूपांतरण है, वह भी खूब वाहवाही बटोर रहे हैं। शो की सफलता और इसकी लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए, लेखक के प्रशंसकों और फॉलोवर्स की बढ़ती मांग के कारण इसे एक बार फिर रीप्रिंट किया जा रहा है।
अमित खान ने साझा किया, यह देख कर वास्तव में बहुत अच्छा लग रहा है। मेकर्स ने जिस तरह से उपन्यास को वेब शो में रूपांतरित किया है वह वास्तव में सराहनीय है और इसमें एक सकारात्मक वाइब है। शो की सफलता के बाद से, नॉवेल 'बिच्छू का खेल' की बिक्री में जबरदस्त रूप से इजाफा हुआ है क्योंकि रीडर्स से यह मांग एक बार फिर बढ़ गई है। यह किताब 30 साल पहले लिखी गई थी और उस वक़्त भी इसे रीप्रिंट किया गया था।
 
अमित आगे कहते है, यह भाग्य था कि बिच्छू का खेल बनाया गया। शो की सफलता के बाद, लगभग मेरे सभी रीडर्स 'बिच्छू का खेल' उपन्यास की मांग कर रहे हैं। शो के प्रचार अभियान के दौरान मुझे और मेरे उपन्यास को उचित श्रेय देने के लिए एकता जी को बहुत-बहुत धन्यवाद।
 
'बिच्छू का खेल' ने निश्चित रूप से दर्शकों के बीच खलबली मचा दी है और फिल्म, टेलीविजन व ओटीटी दुनिया के अभिनेताओं के साथ इसे एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है। स्टार कास्ट में दिव्येंदु, अंशुल चौहान और जीशान कुआदरी के साथ सत्यजीत शर्मा, राजेश शर्मा, अभिषेक चौहान, गगन आनंद, आकांक्षा ठाकुर और अभिनव आनंद शामिल हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपनी उस फिल्म को याद कर दुखी हुए अमिताभ बच्चन जो कभी बनी ही नहीं