मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वे उस समय काफी 'भावुक' हो गए थे जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने भाषण में उनका जिक्र किया।
राष्ट्रपति ने यह भाषण 63वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह के दौरान दिया था। अमिताभ को शुजीत सरकार की फिल्म 'पीकू' में उनके शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति ने बिग बी को 'जीवित किंवदंती ' कहकर संबोधित किया था।
अमिताभ (73) ने ट्वीट किया- 'राष्ट्रीय पुरस्कार में शिरकत कर दिल्ली से वापस लौट आया हूं...। भारत के राष्ट्रपति के भाषण में अपना नाम सुन काफी भावुक और अभिभूत हूं।'
इस खास मौके पर अमिताभ के साथ पूरा परिवार राष्ट्रीय फिल्म समारोह में शिरकत करने दिल्ली पहुंचा था। (भाषा)