बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर बिग बी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी जिंदगी और फिल्मों से जुड़े मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं।
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने फैंस से पूछा कि फॉलोअर्स की संख्या कैसे बढ़ाई जाए। इसके बाद लोग उन्हें कई मजेदार सलाह देने लगे।
अमिताभ ने लिखा, 'बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49 मिलियन फॉलोवर्स का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है। कोई उपाय हो तो बताइए।' इस ट्वीट के सामने आते ही अमिताभ बच्चन को सलाह देने वालों का बाढ़ आ गई।
एक यूजर ने कमेंट किया, 'रेखा के साथ आप सेल्फी शेयर कर लो। कपल फोटो डालने से रीच अच्छी आएगी।' एक अन्य ने लिखा, 'सर जया जी के साथ कलेश कर लिजिए और उसका वीडियो डालिए।' एक और यूजर ने लिखा, 'जया आंटी को humble कैसे रहा जाता है, समझाते हुए एक वीडियो डालिए, और फिर देखिए कमाल।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए थे। अब वह जल्द ही अपने फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 17 के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं।