Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'कल्कि 2989 एडी' का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे अमिताभ बच्चन

हमें फॉलो करें 'कल्कि 2989 एडी' का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे अमिताभ बच्चन

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 22 जुलाई 2023 (15:42 IST)
Kalki 2989 AD Amitabh Bachchan: फिल्म निर्माता नाग अश्विन की फैन्टसी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और कमल हासन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल ही में अमेरिका में हुए सैन डिएगो कॉमिक कॉन इवेंट में 'प्रोजेक्ट के' के टाइटल से पर्दा उठाया गया। 'प्रोजेक्ट के' का फुल टाइटल 'काल्कि 2989 एडी' है।
 
'कल्कि 2989 एडी' अंतरराष्ट्रीय कॉमिक-कॉन में भाग लेने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी है। लाइव जूम कॉल के जरिए पैनल चर्चा में शामिल हुए अमिताभ बच्चन ने फिल्म का हिस्सा होने पर गर्व व्यक्त किया है।
 
अमिताभ बच्चन ने कहा कि जब नागी ने इस फिल्म के लिए मुझसे संपर्क किया, तो मैं उनके आउटस्टैंडिंग काम से आकर्षित हुआ। प्रोजेक्ट के एक असामान्य और रोमांचक अनुभव रहा है, इसके पीछे अविश्वसनीय रिसर्च है। मैंने शूटिंग के दौरान टीम के साथ कुछ अद्भुत पल साझा किए हैं और मैं कॉमिक-कॉन में हमारे साथ रहने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। 
 
अमिताभ ने कहा, मुझे आशा है कि आप जो देखते हैं वह आपको पसंद आएगा, और जब हम अगले साल फिल्म रिलीज़ करेंगे, तो आपको यह और भी अच्छी लगेगी!जब नागी ने मुझे बताया कि हमें कॉमिक-कॉन में जाने के लिए चुना गया है, तो मुझे पता नहीं था कि यह कितना महत्वपूर्ण है। मेरे बेटे अभिषेक ने मुझे इस अवसर के महत्व के बारे में बताया।
 
बता दें कि 'कल्कि 2989 एडी' मल्टीलिंग्वल फिल्म है जो 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को भव्य पैमाने पर बनाया जा रहा है। इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपए है। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है।  
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'गदर 2' का मोशन पोस्टर रिलीज, बेटे को बचाते दिखे सनी देओल