Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

साउथ स्टार प्रभास की 'राधे श्याम' में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री, बने फिल्म के नैरेटर

हमें फॉलो करें साउथ स्टार प्रभास की 'राधे श्याम' में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री, बने फिल्म के नैरेटर
, बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (12:46 IST)
साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग पैन-इंडिया फिल्म 'राधे श्याम' हर गुजरते दिन के साथ भव्य होती जा रही है। फिल्म के पोस्टर, टीज़र और गानों के जबरदस्त और रिकॉर्ड तोड़ रिसेप्शन के बाद, नवीनतम खबर यह है कि फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की भी एंट्री हो गई है। 

 
अमिताभ बच्चन फिल्म 'राधे श्याम' के लिए नैरेटर बन गए हैं। अमिताभ बच्चन अपनी आइकॉनिक आवाज और स्टारडम के साथ फिल्म में चार चांद लगाएंगे। 
राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित बहुभाषी प्रेम कहानी 1970 के दशक में यूरोप में स्थापित है, जिसमें प्रभास एक पाल्म रीडर की भूमिका निभा रहे हैं। इटली, जॉर्जिया और हैदराबाद में बड़े पैमाने पर शूट किए गए, राधे श्याम को एक मेगा कैनवास पर रखा गया है, जो अत्याधुनिक विसुअल इफ़ेक्ट्स का दावा करती है। इस फ़िल्म में प्रभास व पूजा हेगड़े पहले कभी न देखे गए अवतार में नज़र आएंगे।  
 
webdunia
निर्देशक राधा कृष्ण कुमार कहते हैं, फिल्म 1970 के दशक में स्थापित है और बड़े पैमाने पर बनाई गई है। ऐसे में, हमें एक ऐसी आवाज की जरूरत थी जो देश को आदेश दे सके और मिस्टर अमिताभ बच्चन से बेहतर कौन हो सकता है, एक ऐसी आवाज जिसे हर कोई पहचानता है, सम्मान करता है और सबसे महत्वपूर्ण रूप से प्यार करता है। हम उन्हें राधे श्याम के नैरेटर के रूप में शामिल कर के बहुत खुश हैं।
 
यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन की फ़िल्म 'राधे श्याम' गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत है। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा एडिट है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है और यह फिल्म 11 मार्च, 2022 में रिलीज़ होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें आई सामने, एक-दूसरे को किस करता दिखा न्यूलीवेड कपल