छोटे परदे पर जिन कार्यक्रमों ने ऐतिहासिक सफलता दर्ज की है उसमें 'कौन बनेगा करोड़पति' का नाम भी शामिल है। इस शो का सीज़न 9 लांच करने की खबरें आ रही हैं। 11 अक्टूबर को महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है और इसी दिन यह शो शुरू होगा।
कार्यक्रम के फॉर्मेट में ज्यादा बदलाव तो नहीं होगा, सिर्फ सेट और प्रस्तुतिकरण में मामूली बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पिछली बार इनामी रकम पांच करोड़ रुपये थी। इस बार इस रकम में बढ़ोतरी हो सकती है।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन द्वारा प्रस्तुत यह शो बेहद प्रसिद्ध है। एक सीज़न में इसे शाहरुख खान ने भी होस्ट किया था, लेकिन उनका प्रस्तुतिकरण पसंद नहीं किया गया। कइयों का मानना है कि बिग बी और केबीसी को अलग नहीं करना चाहिए।