Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति ने सलमान खान के बिग बॉस को पछाड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति ने सलमान खान के बिग बॉस को पछाड़ा
, शनिवार, 13 अक्टूबर 2018 (15:05 IST)
भारतीय टेलीविजन इतिहास के दो शो बहुत प्रसिद्ध हैं। अमिताभ बच्चन द्वारा प्रस्तुत 'कौन बनेगा करोड़पति' और सलमान खान द्वारा प्रस्तुत 'बिग बॉस'। अमिताभ हर एपिसोड में नजर आते हैं जबकि सलमान खान वीकेंड पर दर्शकों से रूबरू होते हैं। 
 
दोनों शो का मिजाज अलग-अलग है। कौन बनेगा करोड़पति ज्ञानवर्धक है। शो को अमिताभ बेहद गरिमामय अंदाज में प्रस्तुत करते हैं। शो में शालीनता नजर आती है। 
 
दूसरी ओर बिग बॉस में तमाशा ज्यादा है। शो को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बिग बॉस के हाउसमेट्स में फूट हो, जिससे वे लड़ाई करें और दर्शकों को मजा आए। दूसरों की लड़ाई देखने में हम भारतीयों को वैसे भी ज्यादा ही मजा आता है। शो में गालियां बकी जाती हैं और असभ्यता हमेशा देखने को मिलती है। 
 
इस समय ये दोनों शो एक ही समय प्रसारित हो रहे हैं और यह देखना दिलचस्प था कि बाजी कौन मारता है। फिलहाल तो केबीसी ने बिग बॉस को पछाड़ दिया है। 
 
टीआरपी लिस्ट की बात की जाए तो केबीसी तीसरे नंबर पर आता है जबकि बिग बॉस 19वें नंबर पर। स्पष्ट है कि बिग बॉस बहुत पिछड़ रहा है। 
 
बिग बॉस देखने के शौकीन भी कह रहे हैं कि इस बार बिग बॉस देखने में बिलकुल मजा नहीं आ रहा है। वही घिसे-पिटे टास्क देखने को मिल रहे हैं। सिर्फ चेहरे बदल गए हैं। अनूप-जसलीन का मसाला भी फीका हो गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#Metoo: इशारों-इशारों में अमिताभ बच्चन पर भी आरोप, हेयरस्टाइलिस्ट ने कहा- जल्द सच सामने आएगा