Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिनेमाघर में देख सकेंगे अमिताभ बच्चन की 35 वर्ष पुरानी ब्लॉकबस्टर मूवी 'नमक हलाल'

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन
पश्चिमी देशों में पुरानी हिट और क्लासिकल मूवीज़ को थिएटर में फिर से दिखाए जाने की परम्परा है। भारत में भी इस तरह के प्रयास शुरू होने जा रहे हैं। दो कंपनियों द्वारा पुरानी फिल्मों को मांग के आधार पर फिर से रिलीज किया जाएगा। शुरुआत अमिताभ बच्चन की 35 वर्ष पुरानी हिट फिल्म 'नमक हलाल' से हो रही है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग 21 मई को होगी और दर्शक इस फिल्म को बड़े परदे पर देख सकेंगे। 
 
नमक हलाल का निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था। तब अमिताभ ज्यादातर फिल्मों में एक्शन रोल में नजर आते थे, लेकिन 'नमक हलाल' में उन्होंने कॉमेडी की और फिल्म हल्की-फुल्की थी। अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल की जोड़ी इस फिल्म में थी। साथ में शशि कपूर और परवीन बॉबी जैसे स्टार भी थे। सुरेश ओबेरॉय, वहीदा रहमान, सत्येन कप्पू और ओमप्रकाश की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी। 
webdunia
नमक हलाल में बप्पी लाहिरी का संगीत था और गानों में किशोर कुमार और आशा भोसले ने स्वर दिया था। आज रपट जाए तो, जवानी जानेमन, पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी, रात बाकी बात बाकी और थोड़ी सी जो पी ली है जैसे पांच गानें फिल्म में थे और पांचों बेहद लोकप्रिय हुए थे। 
 
फिल्म की कहानी बेहद सीधी और सरल थी। प्रकाश मेहरा के प्रस्तुतिकरण और अमिताभ के स्टारडम के कारण फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिपोर्ट : कैसा रहा बाहुबली 2 का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा सप्ताह