Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 2 April 2025
webdunia

जब‍ अमिताभ बच्चन ने लगाई 30 फुट की ऊंचाई से जंप, बताया उस जमाने में कैसे शूट होते एक्शन सीन

बिग बी ने एक्शन दृश्यों की शूटिंग के दौरान अपनी जान जोखिम में डालने को याद किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Amitabh Bachchan

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (12:43 IST)
Amitabh Bachchan Post: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पांच दशक से इंडस्ट्री में सक्रिय है। 81 साल की उम्र में भी अमिताभ पुरी एनर्जी के साथ काम कर रहे हैं। वह तब से सिनेमा में काम कर रहे हैं, जब एक्टर्स को आसानी और सुरक्षा के साथ एक्शन सीक्वेंस करने में मदद करने के लिए कोई बॉडी डबल या उपकरण नहीं थे। 
 
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने उन दिनों को याद किया जब वह एक चट्टान से 30 फुट की ऊंचाई से कूदे थे। उन्हें नीचे गद्दों पर लैंड करना था। बिग बी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्मों के लिए एक्शन दृश्यों की शूटिंग के दौरान अपनी जान जोखिम में डालने को याद किया।
अमिताभ बच्चन ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह एक चट्टान से कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, एक एक्शन सीक्वेंस के लिए 30 फुट की चट्टान से कूदना... कोई हार्नेस नहीं, कोई फेस रिप्लेसमेंट नहीं, कोई वीएफएक्स नहीं... और लैंडिंग... गद्दों पर:.. अगर आप भाग्यशाली थे... वो भी क्या दिन थे मेरे दोस्त।
 
बता दें कि अमिताभ बच्न ने 1969 में 'सात हिंदुस्तानी' से एक्टिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में लीड रोल निभाए हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वह जल्द ही 'कल्की 2898एडी' में नजर आने वाले हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Crew ने पहले वीकेंड पर box office पर किया शानदार प्रदर्शन, कलेक्शन चेक करें