बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन भारत के प्रसिद्ध कवियों में से एक थे। अमिताभ अक्सर अपने पिता की कविताओं को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। 27 नवंबर को हरिवंश राय बच्चन की 114वीं जन्म जयंती है। इस मौके पर अमिताभ ने अपने पिता को याद किया है।
अमिताभ बच्चन ने पिता की जन्म जयंती पर अपनी शशदी की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर अमिताभ और उनके पिता एक-दूसरे को देखकर मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'Nov 27, 1907, पूज्य बाबूजी की जयंती। नमन।
यह तस्वीर साल 1973 की है, जब बिग बी ने जया बच्चन के साथ शादी रचाई थी। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'मेरे पिता, मेरे सबकुछ... 1907 में 27 नवंबर को उनका जन्म हुआ। ऐसे में आज उनकी 114वीं जयंती है। वह मेरी मां के साथ स्वर्ग में हैं। वहां अपना जन्मदिन मना रहे, हम यहां मना रहे.. अपने काम, विचार और शब्दों के साथ।
अमिताभ ने लिखा है, 'मेरी शादी का दिन और उनके चेहरे के भाव, ये भाव सिर्फ मुझे बधाई देने के नहीं थे बल्कि इनमें विश्वास था, प्यार और जूनून था।