Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Sooryavanshi Box Office Collection : सुपरहिट सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से 200 करोड़ की ओर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sooryavanshi Box Office Collection starring Akshay Kumar
, शनिवार, 27 नवंबर 2021 (13:59 IST)
Sooryavanshi Box Office Collection : सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई है, लेकिन चौथे सप्ताह में इसकी रफ्तार काफी धीमी हो गई है। फिल्म 200 करोड़ से थोड़ा पीछे है और यह देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय कुमार की यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो पाती है या नहीं। 


 
दिवाली पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी निर्देशित इस मूवी ने जोरदार शुरुआत की। पहले सप्ताह में फिल्म ने 120.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें से पहले तीन दिन फिल्म का व्यवसाय धमाकेदार था। 
 
दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 45.58 करोड़ रुपये और तीसरे सप्ताह में 18.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीन सप्ताह में फिल्म ने 184.93 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया है। 200 करोड़ से फिल्म अभी काफी दूर है, लेकिन उम्मीद बनी हुई है।
 
चौथे सप्ताह में फिल्म ने 71 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह से 22 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 185.64 करोड़ रुपये हो गया है।
 
सूर्यवंशी ने 50 करोड़ 2 दिन में, 100 करोड़ 5 दिन में, 150 करोड़ 10 दिन में 175 करोड़ रुपये के आंकड़े तक 17 दिन में पहुंची है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'रॉकेट गैंग' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे बॉस्को मार्टिस, इस दिन रिलीज होगी फिल्म