Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमिताभ बच्चन बोले- कल्कि 2898 एडी में काम करना सम्मान की बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन बोले- कल्कि 2898 एडी में काम करना सम्मान की बात

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 21 जून 2024 (17:37 IST)
Film Kalki 2898 AD: नाग अश्विन के निर्देशन में बनी 'कल्कि 2898' एडी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। सायंस फिक्शन महाकाव्य फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
 
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी 'कल्कि 2898' एडी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। सायंस फिक्शन महाकाव्य फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
 
webdunia
हाल ही में मेकर्स ने 'कल्कि 2898 एडी' का प्री-रिलीज इवेंट मुंबई में आयोजित किया। इवेंट को राणा दग्गूबाती ने होस्ट किया। उन्होंने अमिताभ, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण से फिल्म से जुड़े उनके एक्सपीरियंस के बारे में बात की।इस इवेंट में निर्माता सी. अश्विनी दत्त, स्वप्ना दत्त और प्रियंका दत्त भी मौजूद थी।
 
इस दौरान अमिताभ ने कहा, कल्कि 2898 एडी में काम करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। ऐसे सेटअप में काम करना, जहां उन्होंने हमसे कहीं आगे बढ़कर काम किया है, जो हम में से ज़्यादातर लोग इस फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी ज़िंदगी भर करते आए हैं। 
 
उन्होंने कहा, मैं वाकई उनकी सराहना करता हूं कि वे समय से थोड़ा आगे बढ़ रहे हैं और हमें इसका हिस्सा बना रहे हैं, ऐसी परिस्थितियों में काम कर रहे हैं, जिनके बारे में हमने कभी नहीं सोचा था कि हम काम कर पाएंगे। मैं नाग अश्विन और प्रोडक्शन को इस फ़िल्म जैसी चीज़ के बारे में सोचने के लिए बधाई देना चाहता हूं। इसका हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी।
 
webdunia
निर्माता सी. अश्विन दत्त ने कल्कि 2898 एडी को मिले जबरदस्त समर्थन और उत्साह के लिए दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, यहां अमिताभ जी, कमल हासन, प्रभास और दीपिका हैं। चार लोग यहां हैं और आप सभी लोग आए। मैं इसके लिए बहुत खुश हूं और उनकी शानदार सफलता की कामना करता हूं।
 
कमल हासन ने कहा, मैं हमेशा से खलनायक की भूमिका निभाना चाहता था, क्योंकि खलनायक को फिल्म में सभी अच्छी चीजें करने को मिलती हैं, जब नायक रोमांटिक गाने गा रहे होते हैं और नायिका की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं, जहां वह बस जाकर वह कर सकता है जो वह चाहता है, इसलिए मैंने सोचा कि मैं खलनायक की भूमिका निभाऊंगा, इसलिए यह मजेदार होगा लेकिन फिर वह इसे अलग करना चाहते थे और मैं लगभग एक बुरे विचार के साथ फिल्म में कहने जैसा हूं।
 
वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित 'कल्कि 2898 एडी' हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडियाज बेस्ट डांसर के चौथे सीजन के लिए जज पैनल में शामिल हुईं करिश्मा कपूर, बोलीं- असाधारण प्रतिभाओं को देखने की...