Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान से मांगी माफी क्योंकि रेखा नहीं मानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान से मांगी माफी क्योंकि रेखा नहीं मानी
, बुधवार, 4 नवंबर 2020 (15:23 IST)
अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान से मांगी माफी क्योंकि रेखा नहीं मानी : टीवी पर प्रसारित लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के एक एपिसोड में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से माफी मांगनी पड़ी। एक कंटेंस्टेंट रेखा रानी (Rekha Rani) ने अमिताभ को ऐसी बातें बताईं कि अमिताभ के कई बार समझाने पर भी वे नहीं मानी। आखिर अमिताभ ने कहा कि वे शाहरुख खान से हाथ जोड़ कर माफी मांगते हैं और जब भी शाहरुख से मुलाकात होगी वे उनसे रूबरू माफी मांग लेंगे। 

webdunia

 
रेखा रानी ने अमिताभ को कहा कि वे एक बात से बेहद दु:खी हैं। पूछने पर उन्होंने बताया कि शाहरुख खान उनके पसंदीदा अभिनेता हैं और जब फिल्म 'मोहब्बतें' में शाहरुख को अमिताभ ने डांटा था तो रेखा रानी को बहुत बुरा लगा था। 
 
इस पर अमिताभ कहते हैं कि शाहरुख ने भी अमिताभ को डांटा था। वे समझाते भी हैं पर रेखा रानी नहीं मानती। रेखा रानी फिल्म कभी खुशी कभी गम का उदाहरण देते हुए कहती हैं कि इस फिल्म में अमिताभ, शाहरुख को घर से निकाल देते हैं। 

webdunia

 
रेखा के अनुसार तब वे छोटी थीं और यह सीन देख कर बेहद दु:खी हो गई थीं और रोई भी थीं। अमिताभ कहते हैं कि यह सब उन्होंने स्क्रिप्ट के अनुसार किया, पर रेखा नहीं मानती। आखिरकार अमिताभ कहते हैं कि उन्हें दु:ख है कि उन्होंने रेखा का दिल दु:खाया और वे शाहरुख से हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं। इन दोनों फिल्मों में अमिताभ और शाहरुख साथ नजर आए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूनम पांडे के खिलाफ FIR दर्ज, गोवा में अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप