Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रानी मुखर्जी के साथ 'मेहंदी' फिल्म करने वाले एक्टर फराज खान का निधन

रानी मुखर्जी (Rani Mukerjee) के साथ 'मेहंदी' (Mehandi) फिल्म करने वाले एक्टर फराज खान (Faraaz Khan) का सिर्फ 50 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने ट्वीट कर इस बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें रानी मुखर्जी के साथ 'मेहंदी' फिल्म करने वाले एक्टर फराज खान का निधन
, बुधवार, 4 नवंबर 2020 (12:14 IST)
 
पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लिखा कि भारी मन से यह समाचार दे रही हूं कि फराज खान हमको छोड़कर जा चुके हैं। वह अब बेहतर जगह हैं। जब उन्हें बहुत जरूरत थी, उस समय आप सभी का मदद शुक्रिया।
 
गौरतलब है कि फराज के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। तब पूजा भट्ट ने लोगों से अपील कर पैसे जुटाए थे। फराज का खांसी, चेस्ट इनफेक्शन और न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का इलाज बेंगलुरु के एक अस्पताल में साल भर से चल रहा था। 
 
इलाज में काफी पैसे खर्च हो गए। बताया जा रहा है कि फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने भी उन्हें आर्थिक रूप से मदद की थी। 
 
फराज ने फरेब (1996), मेहंदी (1998), दुल्हन बनूं मैं तेरी (1999), चांद बुझ गया (2005) जैसी फिल्मों के अलावा कुछ टीवी शोज भी किए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाहुबली और बाहुबली 2 फिर भारत के सिनेमाघर में होगी रिलीज