Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 11 की तैयारियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 11 की तैयारियां
टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति देश ही नहीं विदेश में भी काफी लोकप्रिय है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर इस शो के 11वें सीजन को लेकर आ रहे हैं। अमिताभ ने केबीसी सीजन 11 की तैयारियां शुरू कर दी है।


कुछ दिनों पहले ही केबीसी का 10वां सीजन खत्म हुआ था। अब अमिताभ बच्चन ने इसके 11वें सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमिताभ ने इस बारे में ब्लॉग लिखकर जानकारी दी है।

अमिताभ ने लिखा, 'केबीसी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और अब हमने इसके शो के शुरूआती सिस्टम, नए इनपुट्स, रिहर्सल और एक और सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने लिखा, 'अब 2019 चल रहा है और यह शो साल 2000 में शुरू हुआ था। इन 19 सालों में केवल 2 साल ऐसा हुआ जबकि मैं इससे जुड़ा हुआ नहीं था लेकिन 17 साल एक बड़ा समय होता है।'
 
अमिताभ ने बताया कि उन्होंने इस शो के इंट्रोडक्शन के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। अब इस शो के 11वें सीजन के साथ अमिताभ बच्चन एक बार फिर दर्शकों के सामने होंगे। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि शो में क्या नए बदलाव लाए जाते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साउथ की इस हिट कॉमेडी फिल्म का हिंदी रीमेक बनाएंगे बोनी कपूर