Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 8 April 2025
webdunia

केबीसी के सेट पर आते ही कांपने लगते हैं अमिताभ बच्चन के हाथ-पैर

Advertiesment
हमें फॉलो करें kaun banega crorepati
, रविवार, 7 अगस्त 2022 (16:02 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन 7 अगस्त को रात 9 बजे भारतीय टेलीविजन के प्रतिष्ठित शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 14वां सीजन लेकर आ रहा है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो एक शानदार नए सीज़न के साथ लौट रहा है।

 
केबीसी का यह 12वां सीजन है, जिसे अमिताभ बच्चन होस्ट करने वाले हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला सीजन साल 2000 में लॉन्च हुआ था। इस शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था। जबकि शुरुआत से लेकर 13वें सीजन तक बाकी बचे सभी 12 सीजन बिग बी ने ही होस्ट किए हैं। 
 
webdunia
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने इस केबीसी के सीजन और उससे जुड़ी चुनौतियों के बारे में बात की है। अमिताभ ने 'इंडियन एक्सप्रेस' को एक इंटरव्यू के दौरान सवालों के चौंकाने वाले जवाब दिए। अमिताभ ने बताया की शो शुरुआत से पहले उनके हाथ-पैर कांपने लग जाते हैं। 
 
अमिताभ ने कहा, जो लोग सेट पर आते हैं, वही लोग मुझे स्टेज पर आने के लिए मजबूर करते हैं। जिस तरह मेरे स्टेज पर आते ही वे मेरा स्वागत करते हैं और जिस तरह से वे हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स को प्रोत्साहित करते हैं, यही वह चीज है जिसकी वजह से मैं हर सीजन में आता हूं। 
 
बिग ने कहा, जब मैं सेट पर आता हूं तो मेरे हाथ-पैर कांपने लगते हैं। मुझे हैरानगी होती है कि, मैं ये कर पाऊंगा या नहीं। ये कैसे होगा? हर दिन मैं डरता हूं कि, मैं इसे कैसे होस्ट करूंगा। हालांकि, जब मैं ऑडियंस को देखता हूं तो मुझे मोटिवेटेड महसूस होता है। 
 
webdunia
उन्होंने कहा, जब भी मैं स्टेज पर आता हूं तो उन्हें धन्यवाद कहता हूं, क्योंकि उनकी वजह से मैं यहां हैं। जिस तरह से वह अपनी दिलचस्पी दिखाते और प्यार लुटाते हैं, ये चीज हमें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करती है।
 
केबीसी सीजन 14 की बात करें तो शो में कई चीजें पहली बार होगी। सेट से लेकर थीम म्यूजिक तक हर चीज में 'नएपन' का टच दिया गया है। आजादी के 75 साल पूरे होने पर शो की थीम के हिसाब से इनामी राशि में भी बदलाव किया गया है। प्रतियोगी जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे, वे 7.5 करोड़ रुपए की 'महा धनराशि' जीतकर 'तिलस्मी तिजोरी' को भी अनलॉक कर सकते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Friendship Day को बॉलीवुड के इन गानों के साथ बनाएं और खास, सुनिए ये सुपरहिट गाने