Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फ्रेंडशिप डे : पर्दे पर हमेशा हिट रही हैं दोस्ती पर आधारित फिल्में

Advertiesment
हमें फॉलो करें फ्रेंडशिप डे : पर्दे पर हमेशा हिट रही हैं दोस्ती पर आधारित फिल्में

WD Entertainment Desk

, रविवार, 4 अगस्त 2024 (11:04 IST)
friendship day: बॉलीवुड फिल्मों में दोस्ती को खास अहमियत दी जाती है और फिल्मों को कामयाब बनाने के लिए नायक जोड़ियों को दोस्त के रूप में पेश करना एक हिट फार्मूला रहा है। निर्माताओं ने इस फॉर्मूले को अपनी फिल्मों में अक्सर आजमाया है और उन्हें सफलता हासिल हुई है।

बॉलीवुड में दोस्ती पर आधारित कई फिल्में बनाई गयी है जो सुपर-डुपर हिट साबित हुई है। साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' में दोस्ती के जज्बे को खूबसूरती के साथ पेश किया गया। अमिताभ और धर्मेन्द्र के रूप में जय-वीरू की दोस्ती आज भी दोस्ती की मिसाल के रूप में याद की जाती है।

webdunia
सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में दोस्ती की भावना को पेश किया है। इस फिल्म का गाना 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' आज भी दोस्ती पर आधारित सर्वश्रेष्ठ गीतों में शुमार किया जाता है।

अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र की दोस्ती 'चुपके-चुपके' और 'राम बलराम' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी। सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'नमक हराम' में दोस्ती के जज्बे को शानदार तरीके से पेश किया। 
 
अमिताभ बच्चन की दोस्ती विनोद खन्ना के साथ कई बार रूपहले पर्दे पर देखने को मिली। इनमें हेराफेरी, मुकद्दर का सिकंदर आदि फिल्में शामिल हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अमिताभ बच्चन की दोस्ती वाली फिल्म 'दोस्ताना' आज भी दोस्ती की मिसाल के रूप में याद की जाती है। इस फिल्म का गाना 'बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा' आज भी दोस्ती पर आधारित लोकप्रिय गाने में शुमार किया जाता है। शत्रुघ्न सिन्हा और जीतेन्द्र की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'खुदगर्ज' में भी दोस्ती के मधुर रिश्ते को खूबसूरती के साथ पिरोया गया था।

अमिताभ बच्चन ने शशि कपूर के साथ भी सिल्वर स्क्रीन पर दोस्ती निभाई है। ऐसी फिल्मों में ईमान धरम, शान और सुहाग प्रमुख हैं। अमिताभ की तरह ही धर्मेन्द्र ने भी कई कलाकारों के साथ रूपहले पर्दे पर दोस्ती निभाई है। उनकी दोस्ती शत्रुघ्न सिन्हा और विनोद खन्ना के साथ सर्वाधिक पसंद की गई।

बेहतरीन जोड़ी के नजरिए से देखा जाए तो इन जोड़ियों के बाद अनिल कपूर-जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी और संजय दत्त-गोविंदा की दोस्ती पर आधारित फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आई। साल 1991 में रिलीज फिल्म 'सौदागर' में दिलीप कुमार और राजकुमार की दोस्ती के जज्बे को बुलंद तरीके से रूपहले पर्दे पर पेश किया गया था।
 
साल 1964 में रिलीज ताराचंद बडज़ात्या की फिल्म 'दोस्ती' में दो दोस्तों के बीच परस्पर प्रेम को पेश किया गया। मौजूदा दौर में कुछ फिल्मों में दोस्ती की भावना को शानदार तरीके से पेश किया गया है। इन फिल्मों में थ्री इडियट्स, दिल चाहता है, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, रंग दे बसंती, कुछ कुछ होता है और चश्मे बद्दूर जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Friendship Day 2024 : दोस्ती जीवन का एक महत्वपूर्ण रिश्ता