chhat puja

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मशहूर तमिल अभिनेता-कॉमेडियन मदन बॉब का निधन, कैंसर से हारे जिंदगी की जंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Famous Tamil actor dies

WD Entertainment Desk

, रविवार, 3 अगस्त 2025 (11:53 IST)
साउथ सिनेमा से एक के बाद एक दुखद खबर सामने आ रही है। बीते कुछ दिनों में कई साउथ कलाकार दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। वहीं अब जाने-माने तमिल एक्टर, कॉमेडिटन, संगीतकार और टीवी कलाकार एस. कृष्णमूर्ति उर्फ मदन बॉब का भी निधन हो गया है। 
 
मदन बॉब ने 71 साल की उम्र में बीती रात चेन्नई में अंतिम सांस ली। वह काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। लंबे समय तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझने के बाद शनिवार रात उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत से साउथ फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।
 
मदन बॉब ने चार दशकों से भी ज्यादा लंबे करियर में 200 से ज्यादा तमिल फिल्मों में काम किया। वह अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और दमदार अभिनय के लिए मशहूर थे। 1990 और 2000 के दशक में वे लगभग हर घर में पहचाने जाने वाले कॉमेडियन बन गए थे।
 
मदन बॉब ने साल 1984 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें नेंगल केट्टावई (1984), वानामे एल्लई (1992) और थेवर मगन जैसी फिल्मों से पहचान मिली। बाद में उन्होंने कई हिट कॉमेडी फिल्मों में अहम किरदार निभाए। वह रजनीकांत, कमल हासन, विजय, सूर्या और अजित जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्लैक साड़ी में शमा सिकंदर का दिलकश अंदाज, खुले आसमान के नीचे दिए सिजलिंग पोज