Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमिताभ बच्चन को मिलेगा लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, एआर रहमान और रणदीप हुड्डा भी होंगे सम्मानित

मंगेशकर परिवार ने लता मंगेशकर की याद में लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार की शुरुआत की थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन को मिलेगा लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, एआर रहमान और रणदीप हुड्डा भी होंगे सम्मानित

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (14:22 IST)
Lata Deenanath Mangeshkar Award: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बीते कई दशक से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं। अपनी दमदार अदाकारी के लिए बिग बी कई पुरस्कार भी अपने नाम कर चुके हैं। अब अमिताभ बच्चन एक और पुरस्कार से सम्मानित होने जा रहे हैं। 
 
अमिताभ बच्चन को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा एआर रहमान और रणदीप हुड्डा को भी सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को प्रदान किया जाएगा।
मंगेशकर परिवार ने लता मंगेशकर की याद में वर्ष 2022 में लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार की शुरुआत की थी। यह अवॉर्ड हर साल उन हस्‍त‍ियों को दिया जाता है, जिन्‍होंने समाज में अपने काम से अमिट छाप छोड़ी है। इस पुरस्‍कार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सम्‍मानित किया जा चुका है। 
 
लता मंगेशकर के परिवार ने अवॉर्ड की घोषणा करते हुए बयान में कहा, आगामी 24 अप्रैल को पुरस्कार समारोह का आयोजन होगा। 81 साल की उम्र में भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता बच्चन आज भी देश और दुनिया में फैंस पर गहरा प्रभाव रखते हैं। जबकि एआर रहमान को भारतीय संगीत में उनके असाधारण योगदान के लिए यह सम्‍मान दिया जा रहा है। रणदीप हुड्डा को सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण प्रभाव को देखते हुए विशेष पुरस्कार मिलेगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राम नवमी के अवसर पर श्रीमद रामायण का स्पेशल एपिसोड होगा टेलीकास्ट, माता सीता की खोज में निकलेंगे हनुमान