Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रेग्नेंसी के 26वें हफ्ते में जिम जाने को मचला रहा है एमी जैक्सन का मन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Amy Jackson
एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी टाइम को इंजॉय कर रही हैं। एमी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप के साथ अपनी हॉट फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसके साथ ही एमी अपनी सेहत का भी पूरा ख्याल रख रही हैं।
 
webdunia
हाल ही में एमी जैक्सन ने बेबी बंप के साथ एक और तस्वीर शेयर की है। फोटो में एमी जैक्सन जिम ड्रेस में फ्लोर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। स्काई सी ग्रीन कलर के टॉप और ब्लैक कलर की स्टाइलिश पैंट में एमी का बेबी बंप नजर आ रहा है। फोटो के साथ एमी ने इस बात का जिक्र किया है कि, इस समय उनका मन अपना पसंदीदा काम करने के लिए बहुत ललचा रहा है।

एमी जैक्सन ने कैप्शन में लिखा है कि 'मैं रोज सुबह इस बात को लेकर काफी दुविधा में रहती हूं कि मुझको जिम जाना चाहिए या फिर मुझको एक कप शहद खा कर अपना काम चला लेना चाहिए। प्रेग्नेंसी के 26वें हफ्ते में मेरा मन योगा और जिम करने के लिए काफी मचल रहा है।'
 
प्रेग्नेंसी के इस दौर में भी एमी खुद को फिट रखने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं। खबर है कि एमी अपने बॉयफ्रेड जॉर्ज पनायिटू से 2020 में शादी कर सकती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या वरुण धवन की शादी की वजह से आगे खिसकी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की रिलीज डेट?