Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शादी से पहले ही मां बनने जा रही हैं एमी जैक्सन, फोटो शेयर कर दी जानकारी

हमें फॉलो करें शादी से पहले ही मां बनने जा रही हैं एमी जैक्सन, फोटो शेयर कर दी जानकारी
बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानयिटू संग लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दोनों शादी करेंगे। लेकिन शादी से पहले ही एमी जैक्सन ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर सभी को चौका दिया है।

webdunia
एमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बॉयफ्रेंस संग फोटो शेयर की है। इसमें एमी का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। साथ ही एमी ने एक बेहद ही प्यारा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, मै बहुत समय से यह बात बताना चाहती थी। आज मदर्स डे है और इससे बेहतर अवसर नहीं हो सकता है। मैं तुम्हें दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। यह प्यार बिल्कुल सच्चा है। ये सबसे सच्चा प्यार है। मैं तुम्हारे आने का इंतजार नहीं कर सकती हूं, मेरी छोटी लिब्रा।

webdunia
यूके में 31 मार्च को मदर्स डे मनाया जा रहा है और इसलिए एमी ने यह तस्वीर पोस्ट की है। एमी जैक्सन और जॉर्ज पानायिटू की रोमांटिक केमिस्ट्री कई बार सोशल मीडिया पर नजर आती है। दोनों कई बार एक दूसरे संग टाइम स्पेंड करते हुए तस्वीरें शेयर कर चुके हैं।
 
 
एमी जैक्सन के बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानयिटू एक मिलियनेयर बिजनेसमैन हैं। वह रियल एस्टेट के किंग एंड्रस पानयिटू के बेटे हैं। जॉर्ज और एमी की मुलाकात साल 2015 में कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर वह देखते ही देखते प्‍यार में बदल गई। पिछले दिनों कहा गया था कि, दोनों ग्रीस में वेन्यू तलाश कर रहे थे। जहां ये दोनों बीच वेडिंग करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंचना के रीमेक में अक्षय कुमार संग नजर आएंगी कियारा आडवाणी!