Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कार्तिक आर्यन संग रोमांस करने के लिए अनन्या पांडे ने बढ़ाया 5 किलो वजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें कार्तिक आर्यन संग रोमांस करने के लिए अनन्या पांडे ने बढ़ाया 5 किलो वजन
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे जल्द ही अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। अनन्या 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेक संग नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए वह काफी तैयारिया कर रही हैं।
webdunia
Photo : Instagram
इस फिल्म में अनन्या उम्र में बड़ी सेक्रेटरी का रोल निभा रही हैं, जिसका बॉस उसपर लट्टू है। अपने रोल के लिए अनन्या के पास काफी होमवर्क है और उसमें से एक है अपने वजन को बढ़ाना। एक चैट शो के दौरान अनन्या पांडे ने बताया कि वह अपनी आने वाली फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही हैं, उन्होंने 5 किलो अपना वजन बढ़ाया है।
webdunia
Photo : Instagram
अनन्या ने बताया कि उन्हें इस रोल के लिए 5 किलो वजन बढ़ाना पड़ा और ये उनके लिए आसान बात नहीं थी। वजन बढ़ाने का मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी खा लो बल्कि ये है कि सही और ठीक से खाओ।
webdunia
Photo : Instagram
अनन्या ने बताया कि अपने वजन को बढ़ाने के लिए वो हर दो घंटे में कुछ न कुछ खाती थीं और उन्होंने ज्यादा प्रोटीन लेना शुरू कर दिया था। वह एक सख्त रुटिन का पालन कर रही है और उसके पिलेट्स ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला देख रही हैं कि वह क्या खाती है क्या नहीं।
webdunia
Photo : Instagram
अनन्या ने बताया कि अपने वजन को बढ़ाने के लिए वो हर दो घंटे में कुछ न कुछ खाती थीं और उन्होंने ज्यादा प्रोटीन लेना शुरू कर दिया था। वह एक सख्त रुटिन का पालन कर रही है और उसके पिलेट्स ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला देख रही हैं कि वह क्या खाती है क्या नहीं।
webdunia
पति पत्नी और वो की स्टार कास्ट 10 और 11 जुलाई को लखनऊ जाने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग यूपी में दो महीनों तक चलेगी। इस फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ समय पहले सामने आया था और कार्तिक, अनन्या और भूमि की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार है। फिल्म 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज़ होने की उम्मीद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जन्मदिन पर रणवीर सिंह ने फैंस को दिया खास गिफ्ट, फिल्म 83 का फर्स्ट लुक आउट