निर्माता : नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट
निर्देशक : विकास बहल
संगीत : अजय-अतुल
कलाकार : रितिक रोशन, मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, नंदिश सिंह, अमित सध
रिलीज डेट : 12 जुलाई 2019
बॉलीवुड में बॉयोपिक पसंद की जा रही है और इसी कड़ी में आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म 'सुपर 30' 12 जुलाई 2019 को रिलीज होने जा रही है। सुपर 30 भारत के प्रतिभाशाली गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है।
आनंद कुमार भारत के बिहार राज्य में एक बहुत ही गरीब परिवार में पैदा हुए। उन्होंने देखा कि कई गरीब प्रतिभाशाली बच्चे पैसों के अभाव में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की प्रवेश परीक्षा पास नहीं कर पाते क्योंकि कोचिंग क्लास को चुकाने की फीस उनके पास नहीं होती है। साधनों का भी अभाव है।
आनंद ने 'सुपर 30' संस्थान में कमजोर तबके के छात्रों को नि:शुल्क पढ़ाना शुरू किया। उनकी यथासंभव मदद की। देखते ही देखते उनके द्वारा पढ़ाए गए कई छात्रों का चयन आईआईटी के लिए हो गया और उन्हें प्रसिद्धी मिलने लगी।
यह फिल्म आनंद के जीवन के संघर्ष और उनके 'सुपर 30' संस्थान की स्थापना के लिए आई चुनौतियों को दर्शाती है। यह उनके संघर्ष और उपलब्धि की एक प्रेरणादायक कहानी है कि कैसे एक आदमी, वंचित छात्रों के जीवन में फर्क पैदा करता है।