Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब अनन्या पांडे को ऑफर हुई फिल्म 'गहराइयां', ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब अनन्या पांडे को ऑफर हुई फिल्म 'गहराइयां', ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन
, शनिवार, 22 जनवरी 2022 (15:56 IST)
निर्देशक शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा मुख्य भूमिका में है। फैंस फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग को पसंद कर रहे हैं।

 
इस फिल्म में काम करके अनन्या खुद को बेहद खुशनसीब महसूस कर रही हैं। अनन्या पांडे ने कहा कि उनके लिए यह बात यकीन करना मुश्किल हो रहा था की जिसे उन्होने अपनी फेवरेट डायरेक्टर लिस्ट में रखा था वह अपने करियर के स्टार्टिंग दौर में ही उन्हें उनके साथ काम करने का मौक़ा मिल रहा हैं।
 
अनन्या पांडे ने कहा, जब शकुन मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आए तो मुझे इस बात का यकीन नहीं हो रहा था कि मैं इस फिल्म में काम कर सकती हूं। मुझे तब भी यकीन नहीं हो रहा था और मुझे रोना आ रहा था। शकुन बत्रा मेरे लिए उन डायरेक्टरों में आते हैं जो मेरे ड्रीम डायरेक्टर हैं। 
 
उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी जल्द ही मुझे शकुन बत्रा सर के साथ काम करने का मौका मिलेगा। हम दो महीने तक के लिए गोवा में एक साथ शूट कर रहे थे इस दौरान हम इतने नजदीक हो गए थे कि अब हम एक परिवार का हिस्सा जैसा बन गए हैं। मेरे लिए ये सब कुछ ड्रीम जैसा हैं। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत ज्यादा खुश हूं। इस फिल्म का हर एक लम्हा मेरे लिए मैजिकल रहा हैं।”
 
जौस्का फिल्म्स के सहयोग से वायकॉम18 स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई फिल्म 'गहराइयां' का वर्ल्ड प्रीमियर 11 फरवरी, 2022 को होगा। इस फिल्म की कहानी मॉर्डन रिलेशनशिप की उलझनों पर बुनी गई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आयुष्मान खुराना ने शुरू की अपनी अगली फिल्म 'एन एक्शन हीरो' की शूटिंग