Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आयुष्मान खुराना ने शुरू की अपनी अगली फिल्म 'एन एक्शन हीरो' की शूटिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें आयुष्मान खुराना ने शुरू की अपनी अगली फिल्म 'एन एक्शन हीरो' की शूटिंग
, शनिवार, 22 जनवरी 2022 (15:40 IST)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म 'एन एक्शन हीरो' की शूटिग शुरू हो चुकी है। अनिरुद्ध अय्यर निर्देशित फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में आयुष्मान एक्शन स्टार की भूमिका निभाते हुए नजर आएगे।

 
फिल्म का मुहूर्त लंदन में शूट किया गया। इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर दी है। इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को टी-सीरीज, कलर यलो प्रोडक्शन, भूषण कुमार और आनंद एल राय प्रोड्यूस कर रहे हैं।
 
आयुष्मान खुराना ने कहा, एन एक्शन हीरो जैसी फिल्म को एक निश्चित पैमाने के कैनवास की आवश्यकता होती है। इसलिए लंदन में शूटिंग जरूरी थी। एन एक्शन हीरो को ऐसे पैमाने पर रखा गया है, जो बड़े स्थानों पर शूट करने योग्य है। इसलिए, हम भारत के कुछ खूबसूरत स्थानों के साथ, यूनाइटेड किंगडम में भी शूटिंग करेंगे। मुझे यकीन है कि दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देखना पसंद करेंगे।
 
गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और आनंद एल राय, अ कलर येलो प्रोडक्शन प्रस्तुत तथा अनिरुद्ध अय्यर निर्देशित एन एक्शन हीरो फ़िल्म जिसे भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित आनंद एल राय द्वारा निर्मित किया गया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म 'चुप' से कमबैक कर रहीं पूजा भट्ट, बोलीं- खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं...