Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करीना ने अनिल कपूर से बॉलीवुड में फीस के अंतर को लेकर पूछा सवाल, एक्टर बोले- तुमने तो मुझसे बहुत पैसे लिए...

Advertiesment
हमें फॉलो करें करीना ने अनिल कपूर से बॉलीवुड में फीस के अंतर को लेकर पूछा सवाल, एक्टर बोले- तुमने तो मुझसे बहुत पैसे लिए...
, शनिवार, 2 जनवरी 2021 (12:43 IST)
बॉलीवुड में फिटनेस के लिए जाने-जाने वाले एक्टर अनिल कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'Ak vs Ak' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। वे इन दिनों इस के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप करीना कपूर के शो 'वाट वुमन वांट' में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मजेदार खुलासा किया।

 
अनिल कपूर ने शो में करीना को लेकर खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के लिए तगड़ी रकम वसूली थी। एक्ट्रेस ने शो पर अनिल कपूर से फीमेल और मेल एक्टर्स को मिलने वाली फीस के भेदभाव पर बात की।
 
 
करीना ने अनिल और अनुराग से कहा कि हॉलीवुड में कुछ एक्टर्स फीमेल एक्टर्स को बराबर फीस दिलाने के लिए आगे आए थे। क्या बॉलीवुड में भी एक्टर्स को ऐसा नहीं करना चाहिए? इस पर अनिल कपूर ने अपने जवाब से करीना को फेल कर दिया। 
 
webdunia
अनिल कपूर ने करीना के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि 'तुमने तो मुझसे बहुत पैसे लिए थे। इस पर करीना हंसने लगीं। इसके जवाब में करीना ने कहा कि 'हम बैरियर तोड़ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग हैं जिनके साथ अभी भी ऐसा हो रहा है।' 
 
इस पर अनिल ने पूरी घटना बताई और कहा कि 'वीरे दी वेडिंग' में करीना को लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया था। इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया थीं। अनिल कपूर ने बताया कि 'जब करीना से पैसों की बात हुई तो उनके पास एक कॉल आया, यार ये तो हीरो से ज्यादा पैसे मांग रही है। इस पर मैंने कह दिया कि दे दो, बेबो जो मांग रही है दे दो।'
 
webdunia
अनिल ने आगे बताया कि उन्हें फीमेल को-स्टार से कम फीस मिलने पर कोई दिक्कत नहीं होती है। उन्होंने कहा, 'ऐसा कई फिल्मों में हुआ है जब एक्ट्रेस ने मुझसे ज्यादा पैसे लिए हैं और मैंने खुशी-खुशी किया।'
 
बता दें कि करीना कपूर और अनिल कपूर फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं। दोनों ने बेवफा और टशन जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया था। दोनों जल्द ही मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में साथ नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हीरा मंडी में आलिया के साथ ऐश्वर्या-दीपिका-माधुरी आ सकती हैं नजर!