Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 7 January 2025
webdunia
Advertiesment

अपने नए शो 'पंड्या स्टोर' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगा स्टार प्लस

हमें फॉलो करें अपने नए शो 'पंड्या स्टोर' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगा स्टार प्लस
, शुक्रवार, 1 जनवरी 2021 (11:29 IST)
स्टार प्लस के साथ जाने-माने प्रोडक्शन हाउस स्फीयर ओरिजिंस ने मिलकर अपने दर्शकों के लिए एक नया फिक्शन शो 'पंड्या स्टोर' लेकर आ रहे हैं। आगामी शो एक बड़े भाई की कहानी पर केंद्रित है जो अपनी देखभाल करने वाली पत्नी की जिम्मेदारियों के साथ-साथ परिवार और व्यवसाय की जरूरतों का भी ध्यान रखते हैं।

 
गुजरात के सोमनाथ में स्थापित इस शो में किंशुक महाजन (गौतम पंड्या) और शाइनी दोशी (धरा पंड्या) मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। एक ओर जहां किंशुक टेलीविजन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, वहीं शाइनी भी अपने किरदार को लेकर बहुत रोमांचित हैं।
 
webdunia
अपने नए शो की शुरुआत से रोमांचित, अभिनेत्री शाइनी दोशी कहती हैं, मुझे इससे बेहतर किरदार नहीं मिल सकता था। यह शो कुछ ऐसा है, जिसे मैं हमेशा से करना चाहती थी। बलिदान देने वाली धरा (शो में मेरा किरदार) केवल अपने परिवार की ख़ुशी के लिए तत्पर है जो बहुत ही मार्मिक और प्रेरणादायक है। मुझे उम्मीद है कि इस शो का संदेश दर्शकों के दिलों को भी छुएगा।
 
सोशल मीडिया पर इस शो के प्रोमो के जारी होते ही टेलीविजन जगत के कई प्रमुख चेहरे जैसे अंगद हसीजा, रोहित वर्मा, हिमांशु मल्होत्रा, मृणाल जैन, विन्नी धूपर, सान्या ईरानी, ​​अदा खान, सुदीप साहिर, नीता महाजन, मोहित सहगल, आरती सिंह, इशिता गंगोपाध्याय, टीना दत्ता, जैसे कई कलाकारों किंशुक और शाइनी बहुत सारी बधाइयां दी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जी टीवी के सितारों ने फैंस को कहा 'हैप्पी न्यू ईयर', शेयर किए साल 2020 के अपने अनुभव