Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनिर्बान दत्ता की फिल्म अनुभूति का रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म भारत की मशहूर कवियत्री और श्रीकृष्ण भक्त मीरा बाई के जीवन को एक अनोखे अंदाज़ में प्रस्तुत करती है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Anirban Dutta

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (17:27 IST)
Film Anubhuti: लेखक-निर्देशक अनिर्बान दत्ता की फिल्म 'अनुभूति' का वर्ल्ड प्रीमियर, रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल 2024 में होगा। रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नीदरलैंड के रॉटरडैम शहर में 25 जनवरी से 04 फरवरी के बीच किया जा रहा है।
 
यह फिल्म भारत की मशहूर कवियत्री और श्रीकृष्ण भक्त मीरा बाई के जीवन को एक अनोखे अंदाज़ में प्रस्तुत करती है, जिन्होंने आजीवन संगीत और काव्य के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अपने प्रेम और भक्ति को व्यक्त किया। 
इस फिल्म में अरित्र सेनगुप्ता, शमिला भट्टाचार्य और रितिक भट्टाचार्य मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म का संगीत वैशाली सिन्हा ने दिया है। वैशाली सिन्हा ने पंडित अजय चक्रवर्ती के साथ मिलकर फिल्म के गानों को अपनी आवाज़ से सजाया भी है।
 
'अनुभूति' के वर्ल्ड प्रीमियर के बारे में अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए अनिर्बान दत्ता ने कहा, अनुभूति का वर्ल्ड प्रीमियर रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल जैसे मशहूर फिल्म फेस्टिवल में होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल द्वारा मुझे सिनेमा और कला से जुड़े हुए कई दिग्गज लोगों के साथ जुड़ने का मौका भी मिल रहा है। 
 
उन्होंने कहा, इसके ज़रिए मेरी फिल्म को हर तरह के दर्शकों के सामने प्रदर्शित करने का एक शानदार मौका मुझे मिला है, जिसके लिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शादी के 3 साल बाद मां बनने जा रहीं शिरीन सेवानी, गर्भावस्था पर कहा- एक बिल्कुल नया अनुभव