Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीवी की यह एक्ट्रेस कभी पहनती थी बुर्का, अब हॉट तस्वीरों से मचा रही हैं तहलका

Advertiesment
हमें फॉलो करें टीवी की यह एक्ट्रेस कभी पहनती थी बुर्का, अब हॉट तस्वीरों से मचा रही हैं तहलका
टीवी सीरियल कुंडली भागय की सृष्टि यानी अंजुम फाहिक अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके सुर्खियों में बनी रहती हैं। अंजुम एक सामान्य परिवार से आती हैं और उन्होंने 15 साल की उम्र से मॉडलिंग करने का मन बना लिया था। 
 
webdunia
अंजुम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें चौथी क्लास से बुर्का पहनना शुरू करना पड़ा था, लेकिन साल 2010 में उन्होंने अपनी शर्तों पर जीने का फैसला लिया। अंजुम के परिवार वाले खुले विचार के लोग नहीं थे। एक्टिंग में आगे काम करने के लिए अंजुम को अपना परिवार छोड़ना पड़ा था। 
 
webdunia
घर छोड़ने के बाद अंजुम से परिवार ने बातचीत बंद कर दी थी, लेकिन अब अंजुम की तरक्की देख सब खुश हैं और बोलचाल, आना-जाना शुरू हो चुका है। 
 
webdunia
टीवी जगत में कदम रखने से पहले अंजुम मॉडलिंग किया करती थी। फिलहाल भी वह कई बड़े विज्ञापनों में नजर आती हैं। 
 
webdunia
अंजुम टीवी पर जिस तरह के सिंपल रोल करती हैं, रियल लाइफ में उससे बिल्कुल अलग हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बोल्ड और सेक्सी तस्वीरों से भरा पड़ा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पानीपत में दिखेगा संजय दत्त का नया अवतार