Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्वातंत्र्य वीर सावरकर के लिए अंकिता लोखंडे ने नहीं लिया एक भी रुपया

फिल्म में अंकिता लोखंडे ने सावरकर की पत्नी यमुनाबाई का रोल ‍निभाया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्वातंत्र्य वीर सावरकर के लिए अंकिता लोखंडे ने नहीं लिया एक भी रुपया

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 27 मार्च 2024 (16:51 IST)
Swatantra Veer Savarkar : रणदीप हुड्डा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में रणदीप स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म में अंकिता लोखंडे ने सावरकर की पत्नी यमुनाबाई का रोल ‍निभाया है। 
 
फिल्म में अंकिता लोखंडे के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने खुलासा किया है कि इस फिल्म के लिए अंकिता लोखंडे ने एक भी रुपय चार्ज नहीं किया है। 
इंडिया टुडे संग बाचचीत के दौरान संदीप सिंह ने बताया कि जब उन्हें सावरकर मिली तो उनके साथ कोई भी काम नहीं करना चाहता ता। वजह यह थी कि तब तक वह बहुस सा मीडिया ट्रायल फेस कर चुके थे। लोगों को लगता था कि अगर वो मेरे साथ काम करेंगे तो शायद इससे उनकी इमेज प्रभावित होगी।
संदीप सिंह ने कहा, इसके बाद मैं एक दोस्त के तौर पर अंकिता के पास गया और मैंने उन्हें कभी नहीं बताया कि लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते हैं। मैंने उन्हें बताया कि मैं चाहता हूं कि तुम यमुनाबाई का रोल करो तब अंकिता ने मुझसे कहा कि ठीक है, लेकिन एक शर्त है। 
 
webdunia
उन्होंने कहा, अंकिता ने कहा कि मैं इस फिल्म के लिए फीस नहीं लूंगी। क्योंकि मैं तुम्हारे लिए किसी रोल के लिए पैसे नहीं ले सकती। तब संदीपने मजाकियां अंदाज में कहा कि 'तब मैंने इनसे कहा कि फिर तो आप मेरे सारे रोल कर लो।'
 
अंकिता लोखंडे ने फीस नहीं लेने की वजह बताते हुए कहाल 'मैंने उनसे एक रुपया भी नहीं लिया क्योंकि संदीप मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह फिल्म लेकर मेरे पास आए थे। वह फिल्म के बजट को लेकर पहले से ही परेशान थे, मैंने उनका साथ दिया। मैं बस इस फिल्म में परफॉर्म करना चाहती थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आपका दिन बना देगा अप्रैल फूल का यह लाजवाब चुटकुला : हम अगर कूल हैं, तो...