sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनूप जलोटा के बेघर होते ही जसलीन ने बढ़ाई शिवाशीष के साथ नजदीकियां, पूछा धमाकेदार सवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें अनूप जलोटा
बिग बॉस के हाउसमेट्स उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी को सबसे कम वोट मिलने की बात सामने आई। इस कारण दोनों को शो से बाहर होना पड़ा। बिग बॉस ने दरियादिली दिखाते हुए कहा कि इनमें से एक कोई भी रह सकता है। अनूप जलोटा ने बलिदान देते हुए घर छोड़ दिया और जसलीन शो में ही रूक गईं। 
 
बिग बॉस की चाल कोई नहीं भांप पाया। दरअसल इस सप्ताह किसी को बाहर ही नहीं किया गया है। अनूप को घर से निकाल कर दूसरे घर भेज दिया गया, जहां से अनूप बिग बॉस के हर शख्स पर नजर रख रहे हैं। 
 
एक बार भी नहीं कहा 
जसलीन के व्यवहार को देख अनूप चकित हैं। जैसे ही अनूप के घर छोड़ने की बात घोषित हुई, करणवीर बोहरा, दीपिका रोने लगे, लेकिन जसलीन की आंखें नम भी नहीं हुईं। साथ ही उन्होंने एक बार भी नहीं कहा कि वे शो से बाहर चली जाती हैं और अनूप रूक जाएं। 


 
शिवाशीष ने दिखाई बॉडी 
शो से अनूप के जाते ही शिवाशीष के साथ जसलीन नजदीकियां बढ़ाती नजर आईं। जसलीन को शिवाशीष अपनी बॉडी दिखाने लगे। इस पर पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने आपत्ति भी ली और शिवाशीष को टोका भी। शिवाशीष और जसलीन एक ही प्लेट में खाना खाते भी दिखे।


 
धमाकेदार सवाल 
एक और धमाका हुआ। रात में रोमिल और दीपक बात करते नजर आएं। रोमिल ने बताया कि जसलीन पूछ रही थी कि क्या लिव इन में रहते हुए किसी की संपत्ति पर अधिकार जमाया जा सकता है। गौरतलब है कि रोमिल वकील हैं। जबकि जसलीन और अनूप लिव इन में बताए जाते हैं। यानी कि जसलीन की नजर अनूप की संपत्ति पर है! 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नौ बच्चों को लेकर बिग बॉस के सेट पर पहुंची महिला, बताया सलमान खान को इनका पिता