Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनुपम खेर ने फिल्म विजय 69 की अपनी मां दुलारी को समर्पित, बोले- जो कुछ भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अनुपम खेर ने फिल्म विजय 69 की अपनी मां दुलारी को समर्पित, बोले- जो कुछ भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं...

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (12:48 IST)
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर 69 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर सक्रिय बने हुए हैं। वह जल्द ही फिल्म 'विजय 69' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स और YRF एंटरटेनमेंट की 'विजय 69' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। 
 
अपने बहुमुखी अभिनय के लिए प्रसिद्ध अनुपम खेर ने बताया कि उनका नया प्रोजेक्ट 'विजय 69' उनके लिए बहुत खास है, जो उनकी मां दुलारी को समर्पित है। यह फिल्म एक 69 वर्षीय व्यक्ति की प्रेरणादायक कहानी है जो जीवन में असंभव को संभव बनाने की चाह रखता है।
 
अनुपम खेर बताते हैं, विजय 69 मेरी मां दुलारी को मेरा ट्रिब्यूट है। उनके जीवन के प्रति जोश और हर दिन को खुलकर जीने का जुनून मुझे आज भी प्रेरित करता है। आज जो कुछ भी हूं, वह उन्हीं की वजह से हूं। मेरे अंदर का कभी हार न मानने वाला जज़्बा उनकी ही देन है। उन्होंने मुझे सिखाया कि चाहे जो भी हो, कभी पीछे मत हटो।
 
वह आगे कहते हैं, स्क्रिप्ट पढ़ते ही मुझे अपनी मां का ख्याल आया और मैं इस फिल्म में काम करने के लिए उत्सुक था। हर दिन सेट पर मैंने उनकी सीख का अनुसरण किया— कभी हार मत मानो, खुद पर भरोसा रखो, और हर परिस्थिति में आगे बढ़ते रहो। यह फिल्म मेरी मां और उनके जैसे तमाम अनदेखे नायकों को समर्पित है, जो रोज अपने संघर्षों से लड़ते हैं। मेरी सबसे बड़ी गुरु वही रही हैं, और मेरी सफलता उन्हीं की देन है।
 
बता दें कि 'विजय 69' का प्रीमियर 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा। इस फिल्म में अनुपम खेर ने अपनी मां के प्रति अपने प्यार और सम्मान को परदे पर उतारा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द लेजेंड ऑफ हनुमान में रावण का किरदार निभा रहे शरद केलकर, बोले- जिसे देखते हुए बड़ा हुआ हूं, वह इस नए रावण से बहुत अलग