Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिवंगत अभिनेता फारूक शेख की पत्नी रूपा जैन का निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Farooq Sheikh

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (11:35 IST)
बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दिवंगत अभिनेता फारूक शेख की पत्नी रूपा जैन का निधन हो गया है। पति के निधन के करीब 11 साल बाद रूपा जैन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शबाना आजमी ने रूपा जैन के निधन पर शोक जाहिर किया है। 
 
शबाना आजमी, फारूक और रूपा की करीबी दोस्त रही हैं। ज़ूम से संग बातचीत करते हुए शबाना ने बताया, फारूक और रूपा कॉलेज के समय से मेरे सबसे करीबी दोस्त थे। हम सभी जानते थे कि वे एक-दूसरे से किस कदर जुड़े हुए थे। मुझे नहीं लगता कि रूपा कभी फारूक की अचानक मौत से उबर पाई थीं। वह अपनी दो बेटियों की देखभाल करने के लिए हरसंभव कोशिश करती रहीं।
 
उन्होंने कहा, जीवनसाथी को खोने के गम ने रूपा का पीछा कभी नहीं छोड़ा। करीबी दोस्तों का कहना है कि वह इस उम्मीद में अपने अकेलेपन के खत्म होने का इंतजार कर रही थीं कि एक दिन वह भी अपने पति के साथ दूसरी दुनिया के सफर में शामिल हो जाएंगी। 
 
बता दें कि फारूक शेख और रूपा जैन पहली बार मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में थिएटर के दौरान मिले थे। शादी से पहले उन्होंने नौ साल तक एक दूसरे को डेट किया था। इस कपल की दो बेटियां हैं, जिनका नाम सना और शाइस्ता है। फारूक शेख का निधन 28 दिसंबर 2013 को दुबई में हो गया था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब अनन्या पांडे की एक्टिंग से खुश होकर निर्देशक ने दिया 500 रुपए का इनाम