Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुश्किल में घिरीं बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट चाहत पांडे की मां, कोर्ट ने दिया संपत्ति कुर्क करने का आदेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुश्किल में घिरीं बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट चाहत पांडे की मां, कोर्ट ने दिया संपत्ति कुर्क करने का आदेश

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (14:52 IST)
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के घर में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस के इस सीजन में टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे ने भी कंटेस्टेंट बनकर शिरकत की है। चाहत पांडे इस समय जहां बिग बॉस के घर के अंदर हैं वहीं बाहर उनका परिवार मुश्किल में घिर गया है। 
 
चाहत पांडे की मां के खिलाफ कोर्ट ने प्रॉपर्टी कुर्क करने का आदेश जारी किया है। चाहत पांडे मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली हैं। उनकी मां भावना पांडे सरकारी टीचर हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी खरीदने के लिए भावना पांडे ने एक फाइनेंस कंपनी से लोन लिया गया था। लेकिन लोन की किस्तें नहीं भरी गई थी।
 
webdunia
इसके बाद चाहत पांडे की मां के खिलाफ फाइनेंस कंपनी के वकील ने दमोह जिला कोर्ट में केस फाइल किया था। जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि भावना फायनेन्स कंपनी का पैसा जमा करें, लेकिन उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया। इसके बाद कोर्ट ने उनकी प्रॉपर्टी कुर्क करने का आदेश दिया। 
 
दमोह जिला कोर्ट के न्यायाधीश अमर गोयल के कोर्ट ने इस कुर्की की कार्यवाही के लिए पुलिस की एक टीम भी बनाई है। जिन्हें आदेशित किया गया है कि वो कुर्की की कार्यवाही में सहयोग करें। भावना पांडे को 13 लाख 20 हजार रुपए की राशि फायनेन्स कंपनी को अदा करनी है।
 
बता दें कि चाहत पांडे ने साल 2016 में टीवी शो 'पवित्र बंधन' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कई फेमस टीवी सीयिल में नजर आईं। चाहत पांडे साल 2023 में आम आदमी पार्टी के टिकट से दमोह विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पर्दे पर फिर साथ नजर आएगी सलमान-शाहरुख खान की जोड़ी, 29 साल बाद फिर रिलीज हो रही करण अर्जुन