Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सतीश कौशिक की पहली पुण्यतिथि पर अनुपम खेर ने शेयर किया खास वीडियो, बोले- मैं तुम्हें मिस नहीं करता...

हमें फॉलो करें सतीश कौशिक की पहली पुण्यतिथि पर अनुपम खेर ने शेयर किया खास वीडियो, बोले- मैं तुम्हें मिस नहीं करता...

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 9 मार्च 2024 (16:03 IST)
Satish Kaushik death anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, निर्माता और निर्देशक का 9 मार्च 2023 को निधन हो गया था। आज सतीश कौशिक की पहली पुण्यतिथि हैं। इस मौके पर उनके तमाम फैंस की आंखें उन्हें याद करते हुए नम है। अनुपम खेर ने अपने दोस्त सतीश कौशिक को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। 
 
इस वीडियो में सतीश कौशिक अपने मोबाइल में कुछ देखते हुए नजर आ रहे हैं। वीं अनुपम उन्हें बिना बताए रिकॉर्ड कर रहे हैं। कुछ देर बाद दोनों बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने इमोशनल कैप्शन लिखा है। 
 
अनुपम खेर ने लिखा, मेरे प्यारे दोस्त सतीश... आज से ठीक एक साल पहले मेरे जन्मदिन 7 मार्च को मैंने तुम्हारे ऑफिस में दोस्ती का ये वीडियो तुम्हें दिखाया था और तुम्हें पता नहीं था कि मैं तुम्हारे रिएक्शन अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहा था। आज 9 मार्च को तुम्हें गये एक साल हो गया। 
उन्होंने लिखा, मेरे लिये तुम हमेशा ऐसे ही रहोगे… हंसमुख, जिंदादिल तुम मेरा एक बेमिसाल तोहफा हो। मैं तुम्हें मिस नहीं करता क्योंकि तुम कहीं गये ही नहीं हो... नहीं, ये झूठ था! मैं तुम्हें, तुम्हारे बकवास जोक्स को और तुम्हारी बातों को बहुत बहुत मिस करता हूं।
 
बता दें कि सतीश कौशिक के निधन के बाद उनकी फिल्म 'कागज 2' हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर भी अहम किरदार में हैं। 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मजेदार हास्य चुटकुला : महिलाओं हेतु ATM के नए निर्देश