Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यशराज फिल्म्स ने की 'विजय 69' की घोषणा, अनुपम खेर आएंगे नजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yash Raj Films

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 4 मई 2023 (15:09 IST)
yash raj films new movie vijay 69 : यशराज फिल्म्स ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। इस फिल्म का नाम 'विजय 69' होगा। फिल्म में अनुपम खेर नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने इस फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। 'विजय 69' सिनेमघारों के बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। 

 
फिल्म के पहले पोस्टर में अनुपम खेर साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, यह मजेदार होने वाली है, विशेष सवारी! हमें घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यशराज एंटरटेंमेंट की तीसरी परियोजना 'विजय 69' ओटीटी के लिए एक डिफरेंट स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म है। 
 
उन्होंने लिखा, ये एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है। 
 
इस फिल्म को अक्षय रॉय निर्देशित करेंगे। फिल्म का निर्माण मनीष शर्मा कर रहे हैं। वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की यह तीसरी अनाउंसमेंट है, इससे पहले उन्होंने द रोमैंटिक्स बनाई थी और वाणी कपूर अभिनीत 'मंडला मर्डर्स' की भी अनाउंसमेंट की थी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पर्दे पर दिखेगा टीपू सुल्तान का एकदम अलग चेहरा, संदीप सिंह ने की 'टीपू' की घोषणा