Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्टेनली टुकी ने बताया 'सिटाडेल' में काम करने का अनुभव, बोले- कभी ऐसी सीरीज नहीं की

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्टेनली टुकी ने बताया 'सिटाडेल' में काम करने का अनुभव, बोले- कभी ऐसी सीरीज नहीं की

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 4 मई 2023 (13:59 IST)
web series Citadel : प्राइम वीडियो की ग्लोबल स्पाई सीरीज 'सिटाडेल' पूरी दुनिया में छाई हुई है। इस ग्लोबल स्पाई ड्रामा को एक इंटरकनेक्टेड यूनिवर्स के अपने अनूठे कॉन्सेप्ट, शानदार कलाकारों की टुकड़ी, मन को लुभाने वाले एक्शन सीन्स और जबरदस्ट थ्रिल के लिए खूब सराहा जा रहा है। अमेज़न स्टूडियोज और रुसो ब्रदर्स के एजीबीओ की सिटाडेल में रिचर्ड मैडेन, प्रियंका चोपड़ा जोनस, स्टेनली टुकी और लेस्ली मैनविल प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

 
हाल में स्टेनली टुकी, जिन्होंने कई ग्लोबल फ्रेंचाइजी में काम किया है, जिनमें द ट्रांसफॉर्मर्स, द हंगर गेम्स, मार्वल के कैप्टन अमेरिका जैसे कई और प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, ने एक अत्यधिक स्मार्ट, टेक-जीनियस, होशियार लेकिन मजाकिया, एलीट सिटाडेल स्पाई- बर्नार्ड ऑरलिक की अपनी भूमिका पर बात की हैं।
 
webdunia
अपने एक इंटरव्यू के दौरान स्टेनली टुकी ने इस तरह के उदार पैमाने की सीरीज सिटाडेल पर काम करने के अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि सिटाडेल शायद सबसे बड़े पैमाने की परियोजना है जिसे मैंने कभी किया है। मैंने बड़ी फिल्में की हैं, लेकिन मैंने कभी ऐसी सीरीज नहीं की है जिसमें इस तरह का दायरा और जटिलता हो। और तकनीक भी। दूसरे शब्दों में, सीरीज के भीतर की तकनीक, लेकिन सीरीज बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक भी।
 
रूसो ब्रदर्स के एजीबीओ और शो रनर डेविड वेइल द्वारा एग्जीक्यूटिव निर्मित सिटाडेल के पहले दो एपिसोड अब विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहे हैं। इसके तीसरे एपिसोड का प्रीमियर इस शुक्रवार, 5 मई को होगा। वहीं सीरीज का वीकली एपीसोड 26 मई तक अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम समेत कई और अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में 240 देशों और क्षेत्रों में रिलीज होगा।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नाक की सर्जरी के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं प्रियंका चोपड़ा, तीन फिल्मों से कर दिया गया था बाहर