sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनुराग कश्यप लेकर आए क्राइम ड्रामा फिल्म निशांची, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Anurag Kashyap

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 16 जून 2025 (18:07 IST)
अनुराग कश्यप एक नई गहन क्रामइ ड्रामा फिल्म 'निशांची' लेकर आ रहे हैं। अमेजन एमजीएम स्टूडियो ने इस फिल्म का टीजर शेयर करते हुए इसकी थिएट्रिकल रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित ये फिल्म हालात को हूबहू पर्दे पर उतारने वाली और दमदार है। 
 
इस फिल्म को फ्लिप फ़िल्म्स के सहयोग से जार पिक्चर्स के बैनर तले अजय राय और रंजन सिंह ने प्रोड्यूस किया है। ऐश्वर्य ठाकरे ने फिल्म 'निशांची' से अभिनय की दुनिया में शानदार तरीके से कदम रखा है, जिसमें उनके साथ वेदिका पिंटो,  मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा ने मुख्य किरदार निभाए हैं। 
बड़े पर्दे के लिए बनी फ़िल्म 'निशांची' बेहद मनोरंजक है और दर्शकों को शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करने वाली है। इस फ़िल्म में दो ऐसे भाइयों की उलझी हुई ज़िंदगी को बखूबी दिखाया गया है, जिनकी राहें एक-दूसरे से जुदा हैं, और दिखाती है कि कैसे उनके फैसले उनकी किस्मत तय करते हैं। यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी। 
 
अमेजन एमजीएम स्टूडियोज़ और प्राइम वीडियो, के डायरेक्टर एवं हेड ऑफ़ इंडिया ऑरिजिनल्स, निखिल मधोक ने कहा, हमारे लिए अनुराग कश्यप के साथ काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा, जो बेबाक, अनफ़िल्टर्ड और जज़्बातों से भरपूर कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाने में माहिर हैं। उनका स्टाइल बेहद खास है जो जॉनर को नया रूप देता है, और वे ऐसी कहानियां बुनते हैं जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखे और उनमें आगे देखने की चाहत जगाए। 

बॉलीवुड के ताजा अपडेट जानने के लिए क्लिक करें 
 
उन्होंने कहा, हम मानते हैं कि थिएट्रिकल फ़िल्म बिजनेस का भविष्य शानदार है और हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम अगले कुछ सालों में सिनेमाघरों में कई बेहतरीन फिल्में लेकर आएंगे। हमें इस बात पर गर्व है कि 'निशांची' हमारी इस शुरुआती पेशकश का हिस्सा है, जिसकी बारीकी से लिखी गई कहानी में रहस्य, प्यार, मनमुटाव और कई पहलुओं वाले किरदारों का बेजोड़ संगम दिखाई देता है। 
 
अनुराग कश्यप ने बताया, हमने निशांची की कहानी 2016 में लिखी थी। तब से, मैं इस फिल्म को ठीक वैसे ही बनाना चाहता था जैसे इसे होना चाहिए, और ऐसे स्टूडियो की तलाश में था, जिसे मुझ पर पूरा भरोसा हो। मुझे खुशी है कि अमेजन एमजीएम ने इसे पसंद किया, उन्होंने इस पर भरोसा जताया, और हमारे लिए एक मजबूत सहारा बन गए। सच कहूं तो मेरी सभी फ़िल्मों के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया- और उन फ़िल्मों को बेहतरीन निर्माताओं और बेहतरीन स्टूडियो का भरपूर सहयोग मिला। 
 
उन्होंने कहा, निशांची इंसानी जज़्बातों को हूबहू बयां करने वाली कहानी है, जिसमें प्यार, वासना, सत्ता, जुर्म और सजा, धोखे, प्रायश्चित और इन सब के नतीजों को बखूबी दिखाया गया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इतने अच्छे लोगों के साथ-साथ शानदार कलाकारों और सबसे खूबसूरत क्रू का साथ मिला, जिन्होंने इस कहानी को पर्दे पर ठीक वैसे ही उतारा, जैसा मैं चाहता था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीजन के लिए एक्साइटेड दिखे रवि दुबे-सरगुन मेहता, शेयर किया वीडियो