अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश ने झकझोर कर रख दिया है। 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एयर इंडिया का प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होकर रहवासी इलाके में गिर गया था। इस दुघर्टना में कई लोगों की मौत हो गई। 
 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	 
	इस भीषण हादसे में मृतकों की पहचान डीएनए के जरिए की जा रही है। वहीं अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से गुजराती फिल्ममेकर महेश कलावाडिया, जिन्हें महेश जीरावाला भी गायब है। उनकी आखिरी लोकेशन विमान दुर्घटनास्थल से महज 700 मीटर दूर थी। 
	महेश की पत्नी हेलत ने आशंका जताई है कि वह विमान दुर्घटना के दौरान सड़क पर मारे गए लोगों में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने पति का पता लगाने के लिए डीएनए सेम्पल भी दिया है। पुलिस लगातार महेश की तलाश में जुटी है और उनके डीएनए भी टीम को सौंप दिए गए हैं। 
	 
	महेश की पत्नी ने पीटीआई को बताया कि 12 जून को वो अहमदाबाद के लॉ गार्डन में एक मीटिंग के लिए गए थे। दोपहर 1 बजकर 14 मिनट पर उन्होंने बताया कि मीटिंग खत्म हो गई है और वे घर लौट रहे हैं। जब वे देर तक नहीं लौटे, तो पत्नी ने उन्हें फोन किया। लेकिन उनका नंबर बंद था।
								
								
								
										
			        							
								
																	
	 
	हेतल ने बताया कि महेश आमतौर पर उस रास्ते से नहीं आते थे, जहां हादसा हुआ। लेकिन उस दिन उनकी आखिरी लोकेशन विमान दुर्घटना की जगह से केवल 700 मीटर दूर थी। घटनास्थल पर कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं और कुछ लोग बुरी तरह झुलस गए। जिससे उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया। ऐसे में परिवार को आशंका है कि कहीं महेश भी इस हादसे का शिकार तो नहीं हो गए।