Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैं अपनी झूठी तारीफों से खुश नहीं होती : अनुष्का शर्मा

हमें फॉलो करें मैं अपनी झूठी तारीफों से खुश नहीं होती : अनुष्का शर्मा
'जब हैरी मेट सेजल' में चुलबुली गुजराती लड़की का रोल निभाने वाली सेजल उर्फ अनुष्का शर्मा अपने काम को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वे इंडस्ट्री में बाहर से आई हैं और बहुत जल्दी ही अपनी एक्टिंग के दम पर शिखर पर पहुंच गई हैं। 
 
इस बारे में अनुष्का कहती हैं कि इस वक्त मेरी झूठी तारीफ करके मुझे कोई बेवकूफ नहीं बना सकता। मैं अपनी खुद की क्रिटिक हूं और अपने काम से कभी संतुष्ट नहीं होती। समझ जाती हुं कि कब कौन मेरी झूठी तारीफ कर रहा है। 
 
अनुष्का ने कहा कि असल में मैं उन लोगों से दूरी बना लेती हुं, जो मेरे साथ बनावटी व्यवहार करते हैं। पर मेरे साथ मेरी टीम में बहुत से ऐसे लोग रहते हैं, जो मेरे साथ सच्चे रहते हैं। वे मेरे परिवार की तरह हैं, जो हमेशा मुझे सही राय देते हैं और कभी मुझसे बनावटी बातें नहीं कहते, क्योंकि वह मेरे लिए हानिकारक है। 
 
9 साल पहले 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का का मानना है कि वे एक्टिंग के लिए ही बनी हैं और इंडस्ट्री से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है, जो उनके जीवन में आगे बढ़ने के लिए काम आता है। इंडस्ट्री आपको एक सख्त व्यक्ति और आपकी पर्सनैलिटी को बेहतर बनाती है। जिंदगी आपको सफलता और असफलता दोनों का स्वाद चखाती है, पर सब कुछ थोड़े समय के लिए ही होता है। इनके साथ जुड़ना हमारे लिए सही नहीं होता। इससे अच्छा ये होता है कि आप अपने हर अगले काम में और एनर्जी के साथ काम करें। 
 
अपनी बहुत सी फिल्मों जैसे 'एनएच 10', 'सुल्तान', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'फिल्लौरी' में अलग काम करने के बाद अनुष्का अब शाहरुख के साथ फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में आने वाली हैं। वे कहती हैं कि मैं खुश हुं अपने काम को लेकर और अलग-अलग किस्म के किरदार निभाने में मुझे मजा आता है जिसे दर्शक भी पसंद करते हैं।
 
अपने प्रतिद्वंद्वियों के बारे में उनका कहना है कि मैं अपने प्रतिद्वंदियों से बहुत प्रेरणा लेती हुं कि किस तरह वे इतनी मेहनत के साथ काम करते हैं। इससे मुझे अपने काम को और निखारने में मदद मिलती है। मेरे आसपास बहुत स्वस्थ वातावरण है और मैं बहुत खुश हुं कि मुझे ऐसे लोगों के साथ रहने, काम करने और उन्हें देखने का मौका मिलता है, जो सचमुच प्रतिभावान हैं। 
 
बी-टाउन की इस खूबसूरत एक्ट्रेस की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को आने वाली है जिसके बाद वे फिल्म 'परी' और आनंद एल. राय की फिल्म में 2018 में आने वाली हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेलिब्रिटी किड्स को आसानी से काम नहीं मिलता