Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद अनुष्का शर्मा ने लिखा विराट कोहली के लिए खास पोस्ट, खिलाड़ियों की आंखों में आंसू देख ऐसा था वामिका का रिएक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद अनुष्का शर्मा ने लिखा विराट कोहली के लिए खास पोस्ट, खिलाड़ियों की आंखों में आंसू देख ऐसा था वामिका का रिएक्शन

WD Entertainment Desk

, रविवार, 30 जून 2024 (12:50 IST)
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की शानदार जीत का देशभर में जश्न मन रहा है। भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। हर कोई टीम इंडिया को शानदार जीत की बधाई दे रहा है। 
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इस जीत के बाद अपने पति विराट कोहली के लिए खास पोस्ट शेयर किया। वहीं एक अन्य पोस्ट में अनुष्का ने टीवी पर जीत की खुशी में टीम इंडिया की आंखों में आंसू देखने पर बेटी वामिका का रिएक्शन भी बताया है। 
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके हाथ में ट्रॉफी नजर आ रही है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'और... मुझे इस इंसान से प्यार है। विराट आपको अपना घर कहने की मुझे बहुत खुशी है। मेरे लिए इस जश्न को मनाइए। जाइए और स्पार्कलिंग वॉटर पीजिए।'
वहीं एक अन्य पोस्ट में अनुष्का ने जीत के बाद जश्न मना रही टीम इंडिया की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'टीवी पर खिलाड़ियों को रोते हुए देखकर मेरी बेटी की सबसे बड़ी चिंता यह थी कि क्या उन्हें गले लगाने वाला कोई है। मैंने अपनी बेटी से कहां हां मेरी डार्लिंग उन्हें 1.5 अरब लोगों ने गले लगाया है। कितनी शानदार जीत और कितनी शानदार उपलब्धि। चैंपियन - बधाई हो।'
 
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार जीत के बाद इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट में सन्यास का ऐलान कर दिय है। उन्होंने मैच के बाद कहा, यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, यही तो हम हासिल करना चाहते थे। अब वक्त आ गया है कि अगली पीढ़ी टी20 क्रिकेट को आगे बढ़ाए। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत पर इमोशनल हुईं आलिया भट्ट, बोली- क्या जीत है...