Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘बाहुबली’ फेम अनुष्का शेट्टी का बड़ा खुलासा, बताया किस वजह से कास्टिंग काउच से बच पाईं

Advertiesment
हमें फॉलो करें ‘बाहुबली’ फेम अनुष्का शेट्टी का बड़ा खुलासा, बताया किस वजह से कास्टिंग काउच से बच पाईं
, शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (14:46 IST)
ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ से चर्चा में आने वाली अनुष्का शेट्टी टॉलीवुड यानि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। हाल ही में एक्ट्रेस ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउट को लेकर खुलकर बात की है। अनुष्का ने बताया है कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होता है। साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह वह कास्टिंग काउच का शिकार होने से बच गईं।

अनुष्का शेट्टी ने कहा, “मैंने भी यह देखा है कि तेलुगु फिल्म फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच है लेकिन मैंने खुद को कभी भी इसका शिकार होने नहीं दिया और आगे बढ़ती चली गई।”



अनुष्का ने कहा कि स्ट्रेट फॉरवर्ड होने की वजह से ही किसी को भी उन्हें प्रताड़ित करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा सीधे और खुलकर बात करती हूं। एक एक्ट्रेस होने के नाते यह तय करना चाहिए कि क्या वह आसान तरीके से खुद को फेमस होते देखना चाहती हैं या फिर मेहनत करके खुद को इस इंडस्ट्री में लंबे समय तक बने रहना देखना चाहती हैं।”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब आधी रात को ऐश्वर्या राय की बिल्डिंग से कूदने को तैयार थे सलमान खान, खुद को कर लिया था जख्मी